Republic Day के मौके पर लॉन्च होगा FAU-G एप, Google Play Store पर Registration की बाढ़
भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद एक गेम निर्माता कंपनी और अक्षय कुमार ने भारत में FAU-G गेम एप लॉन्च करने की घोषणा की थी.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारत सरकार ने भारत में कई चीनी एप्स पर बैन लगा दिया था. इस बैन के तहत भारत में लोकप्रिय मोबाइल एप PUBG पर भी बैन लगा दिया गया. PUBG पर बैन लगने के एक दिन बाद ही गेम निर्माता कंपनी nCore Games और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत में FAU-G गेम एप लॉन्च करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद से भारत के कई Gamers बड़ी बेसब्री से इस एप का इंतजार कर रहे हैं.
Google Play Store पर गेम के Pre-Registration की बाढ़
भारत में FAU-G गेम एप के लॉन्च से पहले ही Google Play Store पर इस गेम के लिए लाखों लोगों ने Pre-Registration किया है. यह गेमिंग एप भारत में लोकप्रिय गेमिंग एप PUBG की जगह लेगा. FAU-G गेमिंग एप की थीम भारतीय फौज के पराक्रमों पर आधारित है. जैसे-जैसे इस गेम के लॉन्च की तारीख पास आती जा रही है, Google Play Store पर इस गेम को लेकर Pre-Registration करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
पिछले 24 घंटे में इस गेम के लिए 10 लाख से भी अधिक लोगों ने Pre-Registration किया है. nCore Games कंपनी के सह-संस्थापक और चैयरमैन विशाल गोंडल ने एक मीडिया समूह को बताया, ‘हमें लोगों से इतनी अच्छी प्रतिक्रिया तब मिल रही है, जब हम लो-एंड डिवाइसों को रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं दे रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि हमने उम्मीद है कि हम जल्द ही 50 लाख का आंकड़ा पार कर जाएंगे.
इस एप के लॉन्च होने के बाद कोई भी भारतीय गेमिंग एप लोकप्रियता के मामले इस एप को टक्कर नहीं दे पाएगा. अभी तक इस गेमिंग एप के लिए 40 लाख से भी ज्यादा लोग Pre-Registration कर चुके हैं.
भारतीय फौज पर आधारित है गेम की थीम
FAU-G गेमिंग एप की थीम भारतीय फौज के ऑपरेशनों पर आधारित है. इस गेमिंग एप में कई तरह के मिशन और एपिसोड होंगे. इन एपिसोड को यूजर स्टोरी में प्रोग्रेस करके पार करेगा. nCore Games ने इस गेमिंग एप का जो टीजर लॉन्च किया है, उसको देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि FAU-G गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी पर आधारित होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि यह गेम लोकप्रिय गेमिंग एप PUBG को टक्कर देगा, लेकिन इस गेम के लॉन्च के दौरान इस गेम में रॉयल बैटल मोड नहीं होगा