रेत माफिया के हौसले बुलंद:पुलिस पर पथराव कर चंबल के रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गया माफिया
सबलगढ़ के ककराई गांव में चंबल रेत का परिवहन कर रहे लोगों ने शनिवार की रात 11.40 बजे सबलगढ़ पुलिस पार्टी पर हमला किया और फोर्स के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राॅली को ले भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
सबलगढ़ टीआई नरेन्द्र शर्मा फोर्स लेकर शनिवार रात 11.30 बजे गश्त पर थे। ककराई गांव के पास उन्हें चंबल रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राॅली आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस पार्टी पकड़े हुए ट्रैक्टर-ट्राॅली को थाने लाने का प्रयास कर रही थी तभी चिनोटा से आए आधा सात से अधिक लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और ट्रैक्टर-ट्राॅली को पुलिस से छीन ले गए।
रात होने के कारण पुलिस दो आरोपियों रामदास रावत व उसके लड़के को ही पहचान पाई, शेष पांच-छह आरोपियों को नहीं। पथराव के कारण सिपाहियों को मामूली चोट आई हैं। उनका विधिक चिकित्सा परीक्षण सिविल अस्पताल सबलगढ़ में कराया गया है। इस मामले में सबलगढ़ पुलिस ने आरोपी रामदास रावत समेत 6 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करने, पथराव कर रेत वाहन छुड़ा ले जाने का अपराध कायम किया है।