हाई अलर्ट में 2.25 लाख रुपए की लूट:गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर के सिर में मारे पिस्टल के बट, गोली चलाई और लूट ले गए रुपए से भरा बैग
पुरानी छावनी के निरावली पर पटसारिया फिलिंग स्टेशन पर हुई लूट, सोमवार सुबह 10 .10 बजे हुई वारदात
बाइक सवार तीन बदमाशों ने हाई अलर्ट के बीच पेट्रोल पंप मैनेजर के सिर पर पिस्टल के बट से हमला किया और हवाई फायर कर नकदी से भरा बैग लूटा है। घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे पुरानी छावनी के निरावली पर पटसारिया सीएनजी एंड पेट्रोल फिलिंग स्टेशन की है। बैग में 2.25 लाख रुपए रखे होना बताए गए हैं। हाई अलर्ट में लूट की सूचना मिलते ही एसपी ग्वालियर अमित सांघी फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। तत्काल लुटेरों की तलाश में पुलिस पार्टियां लगा दी गई। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। तीनों के हाथ में पिस्टल थी। लंबे समय बाद बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। एक ओर पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले सीमाएं सील करने का दावा कर रही थी वहीं दूसरी ओर बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे गए।
घाटमपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र बाबूलाल पलैया पुरानी छावनी निरावली हाइवे पर पटासारिया फिलिंग स्टेशन पर बतौर मैनेजर पदस्थ हैं। सोमवार सुबह करीब 10.10 बजे जब वह अपने फिलिंग स्टेशन पर शनिवार और रविवार का हिसाब मिलाने के बाद बैग में कैश रख रहे थे। इसी समय दो युवक पिस्टल हाथ में लिए अंदर दाखिल हुए। एक बदमाश ने बिना देर किए पिस्टल के बट से दो से तीन बार विनोद के सिर पर वार कर दिए। जिससे वह घायल हो गया। वह बाहर की तरफ भागा तो वहां पहले से ही एक अन्य बदमाश पिस्टल तानकर खड़ा था। इसके बाद मैनेजर वहीं खड़ा रह गया। नकदी से भरा बैग उठाकर बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर भाग गए।
दहशत फैलाने किए फायर
बदमाश अपने इरादों में तो कामयाब हो गए थे, लेकिन पेट्रोल पंप से कोई कर्मचारी उनका पीछा न करे, इसके लिए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर हवाई फायर भी किए। गोली चलते ही अन्य कर्मचारी यहां वहां छिप गए। बदमाशों के भागने के बाद मामले की सूचना तत्काल पंप मालिक और पुलिस को दी गई है।
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी ग्वालियर अमित सांघी खुद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फरियादी विनोद पलैया से पूरी घटना की जानकारी ली है। साथ में सीएसपी अखिलेश रैनवाल, टीआई पुरानी छावनी सुधीर सिंह कुशवाह भी थे।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे बदमाश
पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनमें वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश दिखे हैं। तीन बदमाश हैं और सभी ने चेहरे पर साफी बांध कर अपनी पहचान छिपाई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि लूट की वारदात हुई है। जल्द लुटेरे पकड़े जाएंगे। पुलिस की टीमें पड़ताल में जुट गई हैं