ग्वालियर -स्कूलों की जांच के लिए कलेक्टर ने बनाईं 11 टीम ..!
टीम गठित:स्कूलों की जांच के लिए कलेक्टर ने बनाईं 11 टीम, उल्लंघन करते पाया जाने पर, प्रबंधन पर एफआईआर कराई जाएगी
- इन टीमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल कर निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें
निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर ड्रेस, किताब एवं कॉपी के लिए दबाव न बना पाएं। साथ ही शासन के नियमों का पालन होता रहे। इसके लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 11 टीम बनाई हैं। इन टीमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल कर निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह टीम स्कूलों में निरीक्षण कर अभिभावकों की शिकायतों को जांच के दायरे में लेंगे और बच्चों व अभिभावकों से चर्चा भी करेंगे। जो स्कूल कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के आदेश का उल्लंघन करते पाया जाएगा। उसके प्रबंधन पर एफआईआर कराई जाएगी।