भारत में बनी वैक्सीन शनिवार रात पहुंची मस्कट, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि अनेक देशों ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के टीके भारत से लेने में रूचि दिखाई है और कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सहयोग करना उसका कर्तव्य है.

भारत (India) समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के खिलाफ टीकाकरण (Vaccination) अभियान चल रहा है. भारत की ओर से दुनिया के अन्य देशों में भी वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से शनिवार रात ट्वीट करके कहा कि ‘भारत में बनी वैक्सीन मस्कट (ओमान की राजधानी) पहुंची है. इससे दोनों देशों के रिश्ते की गहराई पता चलती है.’

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि अनेक देशों ने कोरोना वायरस के टीके भारत से लेने में रूचि दिखाई है और कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सहयोग करना उसका कर्तव्य है. श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘20 जनवरी से अब तक भारत ने अपने पड़ोसी देशों, विस्तारित पड़ोस सहित अनेक देशों को कोरोना वायरस के टीके की 55 लाख खुराक भेंट स्वरूप दी है.’

 

इन देशों को भी भारत ने मुहैया कराई वैक्सीन

भारत ने गुरुवार को मैत्री टीका अभियान के तहत श्रीलंका को कोरोना वायरस के टीके की पांच लाख खुराक और बहरीन को एक लाख खुराक की खेप भेजी. इससे पहले भूटान को कोरोना वायरस के टीके की 1.5 लाख खुराक, मालदीव को एक लाख खुराक, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, सेशल्स को 50 हजार, म्यामांर 15 लाख खुराक, मारिशस को एक लाख खुराक भेजे जा चुके हैं.’

देश में अब तक 37 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

देश भर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण के 15वें दिन 2,06,130 लोगों को टीका लगाया गया और टीका लगने के बाद साइड इफेक्ट के 71 मामले सामने आए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”रिपोर्ट के अनुसार, टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या (शनिवार शाम सात बजे तक) 37,06,157 है. ”

टीकाकरण सत्रों को बढ़ाने पर जोर

केन्द्र ने शनिवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 से निपटने के वास्ते टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या और प्रतिदिन टीकाकरण सत्रों को बढ़ाने के लिए कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का फरवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने के लिए कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *