IPL 2021 : 18 फरवरी को लगेगी इन 292 खिलाड़ियों पर बोली, बीसीसीआई ने जारी की लिस्ट
आईपीएल के आगमी सीजन में कुल 1114 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने 292 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया है
बीसीसीआई ने गुरुवार को उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिनपर आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान बोली लगेगी। आईपीएल के आगमी सीजन में कुल 1114 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने 292 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया है। अब इन खिलाड़ियों की सूची 8 फ्रेंचाइजियों के पास जाएगी और उसके बाद एक फाइनल लिस्ट जारी होगी।
2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में दो भारतिय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव है, वहीं इस सूची में कुल 8 विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लॉकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड जैसे नाम है।
1.5 करोड़ के बेस प्राइज में 12 खिलाड़ी है, वहीं 11 खिलाड़ी 1 करोड़ के बेस प्राइज में हैं जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी और उमेश यादव हैं।
चेन्नई में होने वाले इस प्लेयर ऑक्शन में कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल होंगे।
ऑक्शन 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कर सकती है क्योंकि उनके पर्स में 53.2 करोड़ रुपए की मोटी रकम है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का नाम आता है। रॉयल चैलेंजर्स के पास इस समय 35.7 करोड़ रुपए हैं जबकि राजस्थान के पास 34.85 है