टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत पर गरमाई राजनीति, बीजेपी ने महाराष्ट्र के एक मंत्री संग जोड़ा संबंध
चित्रा वाघ ने अपने बयान में कहा, “पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) ने आत्महत्या नहीं की बल्कि यह हत्या ही है. यह पिछले दो दिनों से हमारे पास आने वाले अपडेट्स से स्पष्ट होता है.”
टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण (Ticketock Star Pooja Chavan) आत्महत्या प्रकरण में भाजपा (BJP) की तरफ से शिवसेना नेता और मंत्री संजय राठोड़ (Shiv Sena leader Sanjay Rathod) का नाम खुलकर सामने आया है. भाजपा नेता चित्रा वाघ ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्विट करके सीधा राठोड़ पर हमला बोला और कहा कि उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए. पूजा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है.
चित्रा ने अपने बयान में कहा, “पूजा चव्हाण ने आत्महत्या नहीं की बल्कि यह हत्या ही है. यह पिछले दो दिनों से हमारे पास आने वाले अपडेट्स से स्पष्ट होता है. कुछ फोटोज आए, कुछ ऑडियो क्लिप्स आए. कुछ नहीं… दस से ग्यारह ऑडियो क्लिप्स आए. उन ऑडियो क्लिप्स में पूजा को आत्महत्या करने के लिए प्रवृत्त करने से लेकर आत्महत्या के बाद दरवाजा तोड़कर मोबाइल अपने कब्जे में ले लेने की हिदायत दी जा रही है.”
‘पूजा चव्हाण को मिले तत्काल न्याय’
उन्होंने आगे कहा, “पुलिस इस मामले में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं दिखा रही है. पूजा के माता-पिता जरूर राजनीतिक दबाव में हो सकते हैं. मुझे राज्य के सम्माननीय मुख्यमंत्री और गृहमंत्री साहब से यह कहना है कि भाषण में महिलाओं की सुरक्षा पर बोलना या घोषणाएं करना बहुत आसान है लेकिन अभी जो इतने सारे साक्ष्य सामने आ गए हैं. फिर अब आप किसकी राह देख रहे हैं? संजय राठोड़ पर तत्काल हत्या का मामला दर्ज किया जाए और पूजा चव्हाण को तत्काल न्याय मिले.”
‘मुख्यमंत्री कार्रवाई क्यों नहीं करते?’
साफ है कि चित्रा वाघ ने खुलकर कहा है कि सोशल मीडिया स्टार पूजा चव्हाण ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है. दूसरी बात जो उन्होंने साफ शब्दों में राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि इतने साक्ष्यों के बाद भी यानी दस-ग्यारह ऑडियो क्लिप्स आने के बाद भी किस बात का इंतजार किया जा रहा है? शिवसेना नेता और मंत्री संजय राठोड़ पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए. तीसरी बात जो उन्होंने कही कि पूजा के माता-पिता पर राजनीतिक दबाव हो सकता है जिससे वो खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
बीड की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार पूजा चव्हाण स्पोकन इंग्लिश कोर्स करने के लिए कुछ समय पहले ही पुणे आई थी. यहां आकर वो वानावाडी इलाके में रह रही थी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके साथ पूजा का भाई और दोस्त भी रह रहे थे. चार दिनों पहले पूजा ने हेवन पार्क सोसाइटी नाम की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वानावाडी पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ केस के रूप में मामला दर्ज कर लिया.
इस संदर्भ में ऑडियो क्लिप्स का हवाला देते हुए भाजपा नेता चित्रा वाघ ने डिजिटल से बात करते हुए शिवसेना नेता और मंत्री संजय राठोड़ पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही इस संबंध में एक वीडियो भी ट्विट किया है. भाजपा विधायक और प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हत्या का मामला दर्ज करने की अपील की है.