भू-माफिया की शिकायत, कलेक्टर ने कहा-एफआइआर कराओ
Gwalior Collector Jansunwai News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को भू-माफिया का कारनामा सामने आया। शिकायत की पड़ताल के बाद पता चला कि सरकारी जमीन पर कब्जा देकर भू-माफिया ने जमीन बेच दी और पीड़ित परेशान हो रहे हैं। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार शिवानी पांडेय को पीड़ितों के साथ कार्रवाई के लिए भेजा। कलेक्टर ने जनसुनवाई में कहा कि धोखाधड़ी के मामलों में तत्काल अफसर कार्रवाई करें,किसी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए।
कुशवाह कॉलोनी गुड़ा गुड़ी का नाका लश्कर निवासी सौरभ, श्रीनिवास, सुनील सिंह व अरूण सहित अन्य लोगों ने शिकायत की कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बाबजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं। जांच में पता चला कि कुशवाह कॉलोनी में किसी व्यक्ति द्वारा इन लोगों के नाम जिस जमीन की रजिस्ट्री की थी, उस जमीन पर कब्जा न देकर सरकारी जमीन पर कब्जा दिला दिया।
डेढ़ घंटे में रानी बेगम को वापस मिल गई धनराशिः बहोड़ापुर निवासी रानी बेगम अपनी खुद की धनराशि वापसी के लिए कई दिनों से नगर निगम के विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काट रहीं थीं। मंगलवार को वे अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंच गईं। रानी बेगम ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि मैंने राजीव आवास योजना के तहत शासकीय आवास के लिए नगर निगम में डेढ़ लाख रूपये जमा किए थे। लॉटरी में हमारे परिवार के नाम से मकान आवंटित नहीं हो सका था। इसके बाद हमारी धनराशि भी नहीं लौटाई गई है। कलेक्टर के निर्देश पर डेढ़ घंटे में धनराशि खाते में पहुंचवा दी गई। अंकसूची न मिलने से एमपीपीएससी का फार्म नहीं भर पा रहे विद्यार्थी भुवनेंद्र पटसारिया की समस्या भी हल कराई गई।