मुरैना में शार्ट एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली
मुरैना में मंगलवार की दोपहर एसपी बंगले के पास एटीएम बैंक की कैश वैन को लूटने का प्रयास करने वाले बदमाशों को आज सुबह अम्बाह के बारह क्षेत्र में पुलिस ने घेर लिया। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं, उसमें मुख्य बदमाश रामप्रीत सिंह गुर्जर निवासी भिंड के पांव में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामप्रीत गुर्जर अंतरराज्यीय लुटेरों की लिस्ट में है और करीब 12 साल पहले भी मुरैना में एक व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। घायल लुटेरा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां अस्पताल को पुलिस छावनी बना दिया गया है और बदमाश का इलाज चल रहा है।