बेटी से गैंगरेप के अगले ही दिन पिता को ट्रक ने कुचला, लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे जाम किया; दरोगा के बेटे पर आरोप

यूपी के कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप के अगले ही दिन उसके पिता को भी ट्रक से कुचल कर मार देने का मामला सामने आया है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप और उसके 24 घंटे के भीतर पिता की भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में एक 13 साल की लड़की के रेप का मामला सामने आया था लेकिन इस वारदात के सामने आने के 24 घंटे के भीतर ही उसके पिता की भी ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि पिता की हत्या के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है जिन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया है. परिजनों और गांव के अन्य लोगों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर कानपुर-सागर हाईवे पर प्रदर्शन भी किया.

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता को आरोपियों के भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपियों के परिवार वालों ने चेतावनी दी थी कि अगर शिकायत दर्ज कराई गयी तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे. इसके बाद बुधवार सुबह एक ट्रक ने पीड़िता के पिता को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. आरोप है कि गांव के ही गोलू यादव और दीपू यादव ने 13 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.

पिता है पुलिस में दरोगा

बता दें कि दीपू यादव का पिता यूपी पुलिस में दरोगा है और कन्नौज में तैनात है. कथित तौर पर दरोगा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी पीड़ित परिवार को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया था. हालांकि पीड़िता के पिता ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था. बुधवार सुबह एक अनजान ट्रक ने घाटमपुर कस्बे में सीएससी के बाहर पीड़िता के पिता को रौंद दिया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है और नाबालिग पर भी दबाव बनाए हुए है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने घर आकर नाबालिग को भी धमकाया है और पुलिस सुरक्षा भी नहीं दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *