चुनाव प्रचार के दौरान ममता के पैर में लगी चोट, कहा- ‘साजिश’ की चुनाव आयोग से करूंगी शिकायत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रचार के दौरान ममता के पैर में चोट लगी।

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रचार के दौरान ममता के पैर में चोट लगी। चोट लगने के बाद ममता ने कहा कि उनके पैर को जानबूझकर कुचला गया है और वह इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। बनर्जी ने कहा कि उन्हें धक्का दिया गया जिसके चलते उनके पैर में चोट आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पैर में चोट लगने के बाद सूजन आ गई है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है।

बीजेपी ने कहा, नाटक कर रही हैं ममता

ममता ने कहा कि 4-5 लोग उनकी कार के पास आए और उसके दरवाजे पर धक्का मारा। बता दें कि ममता ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने घटना को लेकर ममता के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह सहानुभूति बटोरने के लिए नाटक कर रही हैं। ममता के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि जब ममता बनर्जी को चोट लगी तो सुरक्षाकर्मी कहां थे और लोग उनके इतने करीब कैसे आ गए?

ममता ने रोड शो में लिया था हिस्सा
इससे पहले ममता बनर्जी ने चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि वह नंदीग्राम से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व में अपने सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी से होगा। बनर्जी ने तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष सुव्रत बक्शी की उपस्थिति में हल्दिया सब डिविजनल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया और एक मंदिर में पूजा अर्चना की। नामांकन दाखिल करने में बाद बनर्जी एक और मंदिर गईं।

सुवेंदु ने कहा- मैं भूमिपुत्र हूं, ममता बाहरी हैं
वहीं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बाहरी’ करार देते हुए खुद को ‘भूमिपुत्र’ बताया। कभी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अधिकारी ने बनर्जी पर चुनाव से पहले धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी प्रमुख ने मंगलवार नंदीग्राम में चंडीपाठ भी ‘गलत तरीके से’ किया। सुवेंदु ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘वह (बनर्जी) नंदीग्राम में बाहरी हैं। वह यहां पर मतदान भी नहीं करती। मैं न केवल भूमिपुत्र हूं बल्कि इस इलाके का नियमित मतदाता भी हूं। मैं वर्षों से इस इलाके के लोगों के साथ हूं जबकि बनर्जी केवल चुनाव के दौरान यहां आती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *