मैनपुरी: त्योहार पर घर में पसरा मातम, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जिंदा जले दो बाइक सवार युवक

रविवार शाम को दो युवक बाइक से लोहे की चारपाई ले जा रहे थे. इस दौरान चारपाई सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में होली के एक दिन पहले रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के पास दो बाइक सवार हाईटेंशन लाइन (High tension Line) की चपेट में आ गए. करंट (Current) लगने से दोनों जिंदा जल गए. रविवार शाम दोनों युवक सलेमपुर के पास बाइक से लोहे की चारपाई ले जा रहे थे. इस दौरान चारपाई सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी.

हाईटेंशन लाइन से टकराने की वजहसे बाइक में करंट आ गया और आग लग गई. जिसके बाद दोनों युवकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का पता चलने का बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए. हादसे से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान थाना बिछवां क्षेत्र के गांव लहरा निवासी 30 वर्षीय सुभाष पुत्र करन सिंह कश्यप और 32 वर्षीय जयदीप उर्फ अल्लू पुत्र कुंवरपाल के रूप में हुई है

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई. वहीं इस दर्दनाक हादसे से गुस्साए लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि हाइटेंशन लाइन काफी दिनों से सड़क पर झूल रही थी लेकिन बिजली विभाग ने इसे दुरुस्त करने का प्रयास नहीं किया गया और दो युवक इसकी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *