यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से महोबा जा रही बस को बदमाशों ने किया हाईजैक, सवारियों से लूटपाट कर हुए फरार
दिल्ली से महोबा जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस को हथियारबंद बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हाईजैक कर लिया.
दिल्ली से महोबा हमीरपुर जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस को हथियारबंद बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) पर हाईजैक कर लिया. आधे घंटे तक छह बदमाशों ने बस को हाईजैक किए रखा और सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर कर मौके से हुए फरार हो गए. घटना सोमवार देर रात की है.
घटना देर रात सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की है. पुलिस जानकारी के मुताबिक माइलस्टोन संख्या 90 पर आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर बस को किया हाईजैक किया. हथियार बंद बदमाशों ने बस रोकी और सवारी बनकर बस में बैठे थे. बदमाशों ने सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और नगदी लूटी.
पुलिस के मुताबिक, चौहान ट्रेवल्स की बस को चालक रफीक निवासी औरैया सोमवार रात दिल्ली से सवारियां लेकर यमुना एक्सप्रेस वे से होकर हमीरपुर जा रहा था. बस में करीब 24 यात्री सवार थे. थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 88 के समीप सवारियों के रूप में खड़े आधा दर्जन लुटेरों ने रात करीब साढ़े 12 बजे बस को रोक लिया.
बस में सवार होने के बाद लुटेरों ने करीब पांच सौ मीटर दूर जाकर बस को हाईजैक कर लिया और बस में सवार यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी.
बदमाश सवारियों से उनके जेवरात और परिचालक के बैग से 25 हजार रुपये लूटकर बस से कूदकर फरार हो गए. घटना के बाद चालक बस को लेकर मांट टोल पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.