वसूलीबाज’ पुलिसकर्मी:100-100 रु. लेकर नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री, पीछे लगा था जाम, ASP को देख लगा दी दौड़; तीन कॉन्स्टेबल सस्पेंड

रात में हाइवे पर बेला की बावड़ी प्वाइंट पुलिसकर्मी नो एंट्री में ट्रकों से एंट्री वसूल रहे थे। ASP हितिका वासल ने पुलिसकर्मियों को एंट्री वसूलते रंगेहाथ पकड़ लिया। एक आरक्षक ने तो ASP को देखकर दौड़ लगा दी, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात गिरवाई में बेला की बावड़ी की है। प्रधान आरक्षक समेत तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। संबंधित थाना प्रभारी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। SP ग्वालियर ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

SP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया, लंबे समय से बेला की बावड़ी और विक्की फैक्टरी पर पुलिस जवानों द्वारा एंट्री लेकर वाहनों को शहर में प्रवेश कराने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर IPS हितिका वासल को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। गुरुवार रात एएसपी बेला की बावड़ी पहुंचीं, तो यहां तीन पुलिसकर्मी ट्रकों को रोककर उनसे एंट्री लेते मिले। तस्दीक करने के बाद वह पुलिसकर्मियों के पास पहुंचीं। IPS को सामने देखते ही पुलिसकर्मी घबरा गए। एक जवान वहां से भाग निकला, IPS के स्क्वॉड के पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ा है।

100 मीटर दूर से वॉच किया फिर पकड़े पुलिसकर्मी

पुलिस जवानों को पकड़ने के लिए IPS हितिका वासल ने अपना वाहन स्पॉट से 100 मीटर दूर छोड़ दिया। पैदल चलकर प्वाइंट के पास पहुंचीं। 10 मिनट तक हरकतों को देखने के बाद उन्हें एंट्री लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों की पहचान प्रधान आरक्षक भानू प्रताप, आरक्षक कमल रावत व दिलीप चौहान के रूप में हुई। तत्काल ASP वासल ने मामले की सूचना पुलिस कप्तान को दी। साथ ही, तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की।

विक्की फैक्टरी पर अलर्ट मिले जवान

बेला की बावड़ी पर कार्रवाई के बाद IPS वासल विक्की फैक्टरी चौराहे पर पहुंचीं, लेकिन यहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान अलर्ट थे। जिन वाहनों को शहर में जाना था, उन्हें ही प्रवेश दे रहे थे। इसी तरह बहोड़ापुर व पुरानी छावनी पर भी प्वाइंट चेक किए, लेकिन यहां पर भी कमी नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *