केजरीवाल का बड़ा बयान- दिल्ली में नहीं लगेगा Lockdown, कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं; 7-10 दिन की वैक्सीन बची

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. एक-दो दिन में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) शनिवार को LNJP अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल मैनेजमेंट को दुरुस्त करने की जरूरत है. कोरोना की स्थिति पर (Coronavirus in Delhi) उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Delhi) तेज करने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा कि नवंबर में हमने जो तैयारी की थी, अब हम दोबारा उसी स्तर की तैयारी कर रहे हैं. आज हमने LNJP अस्पताल का निरीक्षण किया है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अभी हमारे पास 7-10 दिन की वैक्सीन (Corona Vaccine Stock in Delhi) है. हम लगातार दिल्ली और केंद्र सरकार के एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं. अभी कोई कुछ भी कहने की स्थिति नहीं है. ये पीक कहां तक जाएगा, कुछ नहीं कह सकते. दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) नहीं लगेगा. एक-दो दिन में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 11 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले साल 11 नवंबर को एक दिन में 8593 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान  39 मरीजों की मौत भी हुई है, जो पिछले साल 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 15 दिसंबर को एक दिन में 41 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1,09,398 टेस्ट हुए, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

GTB अस्पताल में भी सिर्फ कोरोना मरीजों का होगा इलाज

AIIMS अस्पताल में 26 डॉक्टर और छात्र संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों के अनुसार ये सभी पिछले 10 दिनों में ही संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में से दो लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज ली थी. सभी में हल्के लक्षण हैं. इससे पहले गुरुवार को सर गंगा राम अस्पताल में 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दिल्ली में दोबारा से बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में राजीव गांधी अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बाद जीटीबी अस्पताल को भी पूरी तरह से कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. अस्पताल में कोरोना बेड की संख्या बढ़ाकर 1 हजार कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *