MP को मिली रेमडेसिवर की खेप

CM ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी; कहा- 6920 डोज की आपूर्ति हुई है, जिलों में भेजे जा रहे हैं

मध्य प्रदेश को रेमडेसिवर इंजेक्शन की एक खेप मंगलवार देर शाम मिल गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 13 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 6,920 डोज की अापूर्ति हुई है। जिनकी प्रदेश के सभी जिलों मंे सप्लाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 9 अतिरिक्त टेंकर बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है। जिससे हर दिन 30 टन ऑक्सीजन की वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में अब तक 31 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं। मंगलवार को 6920 डोज मिल चुके हैं। जबकि 16 अप्रैल को 10 हजार डोज मिलेंगे। इसी तरह पिछले 4 दिन में प्रदेश में आॅक्सीजन की औसत खपत 215 टन थी। जबकि उपलब्धता हर दिन 244 टन की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में पंचायतें एवं शहरों में रहवासी संघ, मोहल्ला समितियां स्वयं कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाएं। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लिए भी दवाओं की किट दें। सरकार ने मंगलवार को आपात स्थिति के लिए हर जिले को 1-1 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि मरीजों को डॉक्टर की सलाह अनुसार ज़रूरी हो तब ही रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाए। कम संक्रमण में डॉक्टर की सलाह अनुसार टेमी फ्लू या अन्य दवा दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *