Patna: बड़ा हादसा! गंगा नदी में गिरी 15 यात्रियों से भरी जीप, 10 से ज्यादा की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि 15 यात्रियों से भरी एक जीप अचानक पीपापुल में गंगा नदी (Jeep Turned Into Ganga River) में गिर गई
बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में एक जीप पलटने से बड़ा हादसा (Jeep Turned into Ganga River) हुआ है. बताया जा रहा है कि 15 यात्रियों से भरी एक जीप अचानक पीपापुल में गंगा नदी में गिर गई. जिसकी वजह से 10 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं शवों को पानी से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. साथ ही जिंदा यात्रियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान (Search Operation Under Way) जारी है.
इस घटना के बाद लापता यात्रियों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. वहीं राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद है. पानी में से शवों को लगातार बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. 10 से ज्यादा लोगों की भी मौत का शक जताया जा रहा है.