बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत, डॉक्‍टर की भी गई जान

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई है. एक डॉक्‍टर की भी मौत की खबर है.

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई. बत्रा अस्पताल के डायरेक्टर एच सी एल गुप्ता के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी. लगातार प्रशासन और राज्य सरकार को इस मामले में अवगत कराया जा रहा था. कल भी बत्रा अस्पताल में इमरजेंसी का माहौल हो गया था तो 5 टन ऑक्सीजन बत्रा अस्पताल पहुंचाई गई थी, लेकिन वो ऑक्सीजन कुछ ही घंटों की थी.

सुबह 7:00 बजे राज्य सरकार के साथ ही दिल्ली पुलिस और डीएम को भी बत्रा अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनके यहां महज कुछ घंटों की ऑक्सीजन ही बची है. फौरन ऑक्सीजन का इंतजाम किया जाए. क्योंकि 300 मरीजों की जान दांव पर लगी हुई है. बत्रा अस्पताल में 300 कोविड-मरीज़ भर्ती हैं ,जिनमें से करीब ढाई सौ को हाई फ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है. बत्रा अस्पताल प्रशासन लगातार ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन ऑक्सीजन का टैंकर जब दोपहर 1:30 बजे करीब बत्रा अस्पताल पहुंचा, तब तक देर हो चुकी थी. बत्रा अस्पताल में भर्ती 8 कोविड-मरीज़ों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई.

बत्रा अस्पताल के ही गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ आरके हिम्ठानी की भी ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई. डॉक्टर आरके हिम्ठानी को भी कोरोना था और उनका भी इलाज चल रहा था. फिलहाल 8 मौतों के बाद बत्रा अस्पताल प्रशासन यहां भर्ती बाकी के मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गुहार लगा रहा है.

मृतक 8 में से 6 आईसीयू में भर्ती थे ,जबकि दो कोविड-मरीज़ नॉर्मल वार्ड में भर्ती थे. सवाल यह उठ रहा है कि दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई 8 मौत का जिम्मेदार कौन है.

इमरजेंसी जैसे हैं हालात, अस्‍पताल ने कोर्ट को बताया

ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई शुरू हुई है. दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि अस्रताल में ऑक्सीजन की कमी है. सुबह 6 बजे से इमरजेंसी जैसे हालात है. अस्पताल ने बताया, “हमारे यहां 307 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 230 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.”

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि कोविड-19 के 27,047 नये मामले सामने आए. वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 प्रतिशत रही. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम बुलेटिन में दी गई है. शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 से अधिक मौतें हुईं. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गई जिसमें से 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं. वहीं मृतक संख्या 16,147 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *