पूर्व सीएम उमा भारती को निकलना था, ड्यूटी में खड़े सब इंस्पेक्टर को कुचल गया तेज रफ्तार वाहन, मौत

  • ब्लैक स्पॉट सिकरौदा तिराहा पर हुआ हादसा, 45 दिन में तीसरी मौत
  • झांसी रोड थाना में पदस्थ थे मृतक SI जगदीश गुप्ता

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आने से पहले VIP ड्यूटी संभाल रहे झांसी रोड थाना के SI जगदीश गुप्ता को तेज रफ्तार वाहन कुचल गया। ट्रक का पहिया उनके सिर के ऊपर से होकर गुजरा है। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना रविवार रात झांसी रोड पर सिकरौदा तिराहा की है। जिस जगह सड़क हादसा हुआ है वह ब्लैक स्पॉट है।

यहां बायपास पर शहर का ट्रैफिक क्रॉस होता है। जिस कारण अक्सर हादसे होते हैं। 45 दिन में यह तीसरी मौत है। सब इंस्पेक्टर जगदीश गुप्ता के लिए यह ड्यूटी जीवन की आखिरी VIP ड्यूटी बन कर रह गई।

शहर के झांसी रोड थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर 58 वर्षीय जगदीश गुप्ता पुत्र बृजनंदन गुप्ता निवासी गोविंदपुरी मूल रूप से सरथना इटावा यूपी के रहने वाले हैं। जगदीश गुप्ता इससे पहले मुरैना के अंबाह थाना में पदस्थ थे। झांसी रोड थाना में वह 14 मार्च 2021 को आए थे। हर समय हर किसी की मदद के लिए तैयार रहने वाले जगदीश गुप्ता को रविवार रात VIP ड्यूटी दी गई थी।

टीकमगढ़ से भाजपा नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ग्वालियर आ रही थीं। उमा भारती के लिए झांसी रोड पर सिकरौदा तिराहा पर VIP पॉइंट लगाया गया था। SI जगदीश गुप्ता जवानों को ड्यूटी पर लगाने के बाद सिकरौदा तिराहा पर सड़क किनारे खड़े थे। तभी जौरासी घाटी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने उन्हें कुचल दिया। इतना ही नहीं वाहन का पहिया उनके सिर से गुजर गया।

कुछ देर बाद जब उनके साथी वहां से निकले तो घटना का पता लगा। सूचना मिलते ही तत्काल बिलौआ थाना पुलिस और झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है। साथ ही बिलौआ थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को SI के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

जगदीश गुप्ता का शव डेड हाउस में रखवाते उनके ही साथी, सोमवार को होगा पोस्टमार्टम
जगदीश गुप्ता का शव डेड हाउस में रखवाते उनके ही साथी, सोमवार को होगा पोस्टमार्टम

ब्लैक स्पॉट है सिकरौदा तिराहा
सिकरौदा तिराहा पर जहां हादसा हुआ है वह जिले के ब्लैक स्पॉट में से एक है। यह वह तिराहा है जहां शहर के ट्रैफिक का मिलन ग्वालियर बायपास पर होता है। इसलिए यहां वाहनों के आपस में टकराने की आशंका बहुत रहती है। रविवार सुबह यहां एक बुजुर्ग दंपती को ट्रक ने टक्कर मारी थी। रात को यह हादसा हो गया। 45 दिन में यह तीसरी मौत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *