क्रिकेट की दुनिया से राजनीति और अब ममता बनर्जी के मंत्री बने मनोज तिवारी

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने विधानसभा चुनाव के पहले टीएमसी (TMC) का दामना थामा था.

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने विधानसभा चुनाव के पहले टीएमसी (TMC) का दामना थामा था. विधानसभा चुनाव में हावड़ा के पूर्व मेयर और बीजेपी के उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती को पराजित कर एमएलए बने थे और ममता बनर्जी ने उन्हें राज्य मंत्री बनाया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राजभवन में शपथ दिलाई. अब विभिन्न हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं. मनोज तिवारी ममता बनर्जी के नए खेल राज्य मंत्री होंगे.

बता दें कि हावड़ा के मनोज तिवारी का बचपन हावड़ा की गलियों में बीता है. उसके बाद उन्होंने करियर के रूप में क्रिकेट को चुना था और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला था.

क्रिकेट की दनिया में कमाया था नाम

साल 2006-07 के रणजी ट्राफी में उन्होंने 99.50 की औसत से सबको प्रभावित करते हुए शानदार 796 रन बनाये थे. उस श्रुंखला के दौरान उन्होंने बंगाल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे जिसकी वजह से बांग्लादेश के दौरे के लिए उनको भारतीय टीम में जगह दी गयी थी.
आईपीएल के पहले दो सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेले थे और बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स. 2011 के आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स में क्रिकेट ख़िलाड़ी मनोज तिवारी क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया था. पाच साल केकेआर के लिए खेलने के बाद 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने उनको अपनी टीम में जगह मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *