RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज करेंगे MPC बैठक के नतीजों का ऐलान, क्या बढ़ेंगी ब्याज दरें?
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर आज सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों का ऐलान करेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर आज सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों का ऐलान करेंगे। एमपीसी की यह तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि एमपीसी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के कारण नीतिगत दरों में यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला कर सकती है। एमपीसी द्वारा मुद्रास्फीति में तेजी की आशंका के चलते भी इस दौरान ब्याज दरों में किसी बदलाव की उम्मीद कम है।
हाउसिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल का मानना है कि आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के अपने प्रमुख लक्ष्य को खतरे में डाले बिना अपने उदार रुख को बनाए रख सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक के समूह अध्यक्ष (उपभोक्ता बैंकिंग) शांति एकंबरम ने भी कहा कि एमपीसी नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखेगा और एक उदार रुख के साथ प्रणाली में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेगा