Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, कड़ाई से निपटेगी सरकार
ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है, यानी वेंकैया नायडू का ट्विटर हैंडल अनवेरीफाइड कर दिया गया है।
नई दिल्ली: ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है, यानी वेंकैया नायडू का ट्विटर हैंडल अनवेरीफाइड कर दिया गया है। वहीं वैंकया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वेरिफिकेशन हटाने से आईटी मंत्रालय नाराज है। सूत्रों क मुताबिक ये ट्विटर की गलत मंशा है और उसने देश के नंबर 2 अथॉरिटी के साथ ये सलूक किया है। ट्विटर ये देखना चाहता है कि भारत किस हद तक सब्र करता है। वहीं इस मामले में ट्विटर की दलील गलत है सरकार इससे कड़ाई से निपटेगी।