UP Panchayat Election: 15 जून से 3 जुलाई के बीच चुने जाएंगे जिला पंचायत अध्यक्ष, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

वैसे तो यूपी से सभी 75 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) हुए थे लेकिन जो सीटें खाली रह गई हैं उन पर फिर से मतदान हो रहा है.

यूपी में आज से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (UP Jila Panchayat Chairmen Chunav) होने जा रहा है. चुनाव 15 जून यानी कि आज से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. सोमवार को ही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. यूपी के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तारीय पंचायत चुनाव आयोजित किए गए थे. 15 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान 29 अप्रैल को संपन्न हुआ था.

वैसे तो यूपी से सभी 75 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) हुए थे लेकिन जो सीटें खाली रह गई हैं उन पर फिर से मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक उन्नाव,लखीमपुर खीरी, रायबरेली,बदायूं और बरेली में 6 जिला पंचायत पदों पर वोटिंग होनी है. पंचायत सदस्य के लिए 186 पदों के लिए 665 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया था, जिनमें जांच के दौरान 31 को रद्द कर दिया गया था. वहीं 73 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया था. फिलहाल 137 खाली पदों के लिए वोटिंग हो रही है.

खाली पड़े 128 प्रधान पदों पर वोटिंग

वहीं 128 प्रधान पदों पर वोटिंग हो रही है. खाली पड़े 156 प्रधान पदों के लिए 714 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया था जिनमें 8 जांच के बाद रदद् कर दिए गए वहीं 97 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. अगर ग्राम पंचायत सदस्यों की बात की जाए तो 14,179 खाली पड़े पदों पर वोटिंग हो रही है. 2,27,504 पदों के लिए 2,51,585 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें 7405 लोगों के नामांकन जांच के बाद रद्द कर दिए गए तो वहीं 7644 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. 2,06,941 सदस्य निर्विरोध चुने गए थे.

आज से चुने जाएंगे जिला पंचायत अध्यक्ष

बतादें कि यूपी के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तारीय पंचायत चुनाव आयोजित किए गए थे. 15 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान 29 अप्रैल को संपन्न हुआ था. जिनमें 3050 सीटों पर सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. कई उम्मीदवार ऐसे थे जो बीजेपी से टिकट न मिलने की वजह से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत हासिल भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *