महिला एवं बाल विकास में डेढ़ करोड़ का गबन:दोगुना वेतन लेने वाले 94 लोगों पर एफआईआर दर्ज, वर्ष 2015 से 2016 के बीच की गई गड़बड़ी
महिला एवं बाल विकास विभाग के दो अकाउंटेंट समेत 94 खाताधारकों के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इन पर करीब डेढ़ करोड़ के गबन का आरोप है। उक्त बैंक खातों में दोगुना वेतन डाला गया, जिसे विभाग से छिपाकर अपने ऊपर खर्च कर लिया गया। तत्कालीन कमिश्नर ने जांच कर अपने स्तर पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच को इस संबंध में लिखित शिकायत की गई थी। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि ये गड़बड़ी वर्ष 2015 से 2016 के बीच की गई।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास की ओर से लेखा इंचार्ज शहजाद खान ने करीब तीन महीने पहले शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि विभाग के निचले स्टाफ के बैंक खातों में दोगुना वेतन डाला गया है। दोगुना वेतन आने पर भी किसी कर्मचारी ने विभाग के अफसरों या जिम्मेदारों को इसकी सूचना नहीं थी और उसका उपभोग किया। एएसपी ने अंदाजा लगाया है कि ये गड़बड़ी जांच के दौरान और भी ज्यादा हो सकती है।
ऑडिट में था हुआ था गड़बड़ी का खुलासा
विभाग ने जब अपने स्तर पर जांच कर ऑडिट करवाया तो करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस आधार पर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अकाउंटेंट काशी प्रसाद, सिराज खान समेत 94 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।