Black Money: स्विस खातों में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा भारतीयों का काला धन? सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

केंद्र सरकार ने काले धन को लेकर जारी उन मीडिया रिपोर्ट्स का खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि स्विस खातों में जमा भारतीयों का काला धन साल 2020 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसे में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया था कि भारतीयों का जमा पैसा साल 2020 में 20,700 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है, जबकि इससे एक साल पहले यानी 2019 में यह आंकड़ा 6,625 करोड़ रुपए था। इन्हीं भ्रामक मीडिया रिपोर्ट्स के सहारा लेते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था और पूछा था कि पिछले सात साल में कितना खाता धन वापस आया?

Black Money: जानिए क्या कहा गया रिपोर्ट्स में

दरअसल, स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने हाल ही में अपना डेटा सार्वजनिक किया था। इसी डेटा के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया कि पिछले एक साल में भारतीयों द्वारा जमा किए गए काले धन में रिकार्ड 286 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह आंकड़ा 13 सालों में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसी डेटा के हवाले से आंकड़ा बताया गया कि भारतीय नागरिकों के प्रति बैंक की कुल देनदारियां साल 2019 में 7200 करोड़ रुपये हो गई हैं। यह बढ़ोतरी नकद जमा नहीं, बॉन्ड समेत अन्य के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है।

Black Money: अब क्या करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक, स्विस अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त मीडिया रिपोर्टों के संबंध में वे आधिकारिक जानकारी मुहैया करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *