कांग्रेस MLA के सोशल मीडिया प्रभारी पर FIR:घर में किशोरी को अकेला देख आरोपी ने बलात्कार कर फोटो खींचे, वायरल करने की देता था धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

भिंड जिले के गोहद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मेवाराम जाटव के सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक ने एक नाबालिग किशोरी के साथ पहले बलात्कार किया। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींचकर आए दिन तंग करने लगा। किशोरी पर दबाव बना था और बात न मानने पर वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता ने सोमवार की शाम गोहद चौराहा थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की फरियाद पर आरोपी अभिषेक पर पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

गोहद पुलिस के मुताबिक सुमेर सिंह कॉलोनी निवासी दसवीं की छात्र ने थाना गोहद चौराहा पहुंचकर बताया कि मेरी मां का देहांत वर्ष 2016 में हो गया था। घर में पिताजी, भैया और भाभी है। बीते 29 मार्च 21 को होली के दिन दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच मैं घर पर अकेली थी। मोहल्ले में रहने वाला अभिषेक पुत्र कमलेश मेरे घर आया। पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि पिताजी काम पर गए हुए थे और भइया-भाभी ग्वालियर गए थे।

तभी अभिषेक ने मुझे घर अंदर अकेला देखा और पकड़ कर कमरे में ले गया। यहां मेरे साथ जबदस्ती करते हुए रेप किया। इसके बाद मुझे मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी द्वारा मेरे फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया। यह फोटो व वीडियो को आए दिन वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदनामी के डर से यह बात मैंने किसी को नहीं बताई। बीते 26 जून की शाम करीब 5 बजे अभिषेक मेरे घर फिर आया और मेरे मुझे धमकी देने लगा कि मेरे साथ संबंध नहीं बनाने का दबाव डाला।

ऐसा करने से मना करने पर आरोपी द्वारा वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी की हरकत को देखकर मैं चिल्लाई इस पर वो भाग गया। उस समय घर पर कोई नहीं था। भइया और भाभी बाजार और पापा काम पर गए थे। पीड़िता ने आरोपी की हरकत को अपनी भाभी को बताई। भाभी ने इस बात की जानकारी भैया को दी। इसके बाद पीड़िता, अपने भाई के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पाॅस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

विधायक मेवाराम जाटव के साथ आरोपी।
विधायक मेवाराम जाटव के साथ आरोपी।

दबंग दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर बदला सरनेम

आरोपी स्वयं को विधायक का नजदीकी होना बताता था। वहीं, वो विधायक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करता था। अभिषेक पुत्र कमलेश जाटव स्वयं को दबंग दिखाने के लिए सरनेम बदलकर बताता था। उसने अपना सरनेम सोशल मीडिया पर बदलकर लिखा। बीते दिनों कांग्रेस विधायक पर टिप्पणी किए जाने पर उसने सोशल मीडिया पर एफआइआर दर्ज कराने तक की धमकी भरी टिप्पणी लिखी थी।

गोदह विधायक ने मोबाइल किया स्विच ऑफ

आरोपी विधायक का नजदीकी है। वो स्वयं को सोशल मीडिया प्रभारी बताता है। इस बारे में गोहद विधायक मेवाराम जाटव से बातचीत करने के लिए फोन पर संपर्क करना चाहा। पहले घंटी जाती रही फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

आरोपी अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया पर विधायक के पक्ष में टिप्प्णी लिखी थी।
आरोपी अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया पर विधायक के पक्ष में टिप्प्णी लिखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *