जासूसी कांड पर विपक्ष होगा एकजुट, सरकार को घेरने के लिए बनाएंगे नई
सांसद के मॉनसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी काफी हंगामेदार चल रहा है. पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों पर विपक्ष के हंगामे का असर दोनों सदनों में खासा पड़ रहा है.
सांसद के मॉनसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी काफी हंगामेदार चल रहा है. पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों पर विपक्ष के हंगामे का असर दोनों सदनों में खासा पड़ रहा है. बुधवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में जमकर नारेबाजी की, स्पीकर की सीट के पास कागज भी उछाले गए. ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. वहीं, गुरुवार को भी संसद में हंगामे के आसार हैं.
जबकि तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का पिछले हफ्ते से ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन चल रहा है. आज भी किसान विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं.
-
29 JUL 2021 10:12 AM (IST)
पेगासस जासूसी कांड पर आज विपक्षी सांसदों की बैठक
पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर राज्यसभा के विपक्षी दलों के सदस्य आज एक बैठक करेंगे. इसमें सरकार को घेरने की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.