पूरे स्टेशन पर लगे तो हैं 208 CCTV, पर हादसे वाली जगह कवर ही नहीं ?
नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा खुलासा: पूरे स्टेशन पर लगे तो हैं 208 CCTV, पर हादसे वाली जगह कवर ही नहीं
हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-14 पर सीढ़ियों के पास हुआ था, लेकिन यह पॉइंट वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कवर नहीं हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी पूर्ण साक्ष्य नहीं होने से अब जांच पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों के से पूछताछ के आधार पर ही आगे बढ़ेगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़
पूरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आधुनिक तकनीक से लैस 208 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन उसे पीड़ितों का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि हादसा वाली जगह सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित नहीं है। हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-14 पर सीढ़ियों के पास हुआ था, लेकिन यह पॉइंट वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कवर नहीं हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी पूर्ण साक्ष्य नहीं होने से अब जांच पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों के से पूछताछ के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में भारी लापरवाही सामने आई है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ ..
दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस ने शुरुआती जांच की थी उसकी कॉपी अमर उजाला के पास है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 फरवरी की रात लगभग 10.00 बजे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना हुई। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी समय, प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर, नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री एकत्र हो गए थे। यह ट्रेन विलंबित हो गई थी और इसे मध्यरात्रि में प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था, जिसके कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रहे। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर-14 और 13 दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ती रही।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ …
टिकट ज्यादा बेचे जा रहे थे
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, रेलवे अधिकारी प्रयागराज के लिए लगभग 1,500 सामान्य टिकट प्रति घंटे जारी कर रहे थे। इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर अधिक यात्री एकत्र हो गए। इस भारी भीड़ के कारण, प्लेटफॉर्म पर खड़े रहने के लिए मुश्किल से ही जगह बची थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, रेलवे अधिकारी प्रयागराज के लिए लगभग 1,500 सामान्य टिकट प्रति घंटे जारी कर रहे थे। इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर अधिक यात्री एकत्र हो गए। इस भारी भीड़ के कारण, प्लेटफॉर्म पर खड़े रहने के लिए मुश्किल से ही जगह बची थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़..
प्लेटफार्म बदलना भारी पड़ा
बढ़ती भीड़ और लगातार टिकट बिक्री को देखते हुए, लगभग रात 10 बजे, रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 16 से प्रयागराज के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की। इस घोषणा को सुनकर, सामान्य टिकट धारक यात्री, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े थे, फुट ओवरब्रिज पार करके प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर दौड़ पड़े। ऐसा करने में, उन्होंने उन यात्रियों को कुचल दिया जो पहले से ही फुट ओवरब्रिज पर बैठे थे, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस घटना में कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को चोटें आईं। अधिकारियों का कहना है कि भारी भीड़ के बीच प्लेटफार्म बदलने की घोषणा से भगदड़ व भ्रम की स्थिति बनी।
बढ़ती भीड़ और लगातार टिकट बिक्री को देखते हुए, लगभग रात 10 बजे, रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 16 से प्रयागराज के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की। इस घोषणा को सुनकर, सामान्य टिकट धारक यात्री, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े थे, फुट ओवरब्रिज पार करके प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर दौड़ पड़े। ऐसा करने में, उन्होंने उन यात्रियों को कुचल दिया जो पहले से ही फुट ओवरब्रिज पर बैठे थे, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस घटना में कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को चोटें आईं। अधिकारियों का कहना है कि भारी भीड़ के बीच प्लेटफार्म बदलने की घोषणा से भगदड़ व भ्रम की स्थिति बनी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ …
रेलवे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है
रेलवे पुलिस के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस रेलवे के सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट जैसी आएगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही की बात आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
रेलवे पुलिस के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस रेलवे के सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट जैसी आएगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही की बात आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़..
बम खोजी कुत्तों से जांच करवाई गई
दिल्ली पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि इतनी भीड़ का कोई भी फायदा उठा सकता है। ऐसे में बम निरोधक दस्ते व बम खोजी कुत्तों से सोमवार को जांच करवाई गई। पुलिस ने सभी प्लेटफार्म खासकर प्लेटफार्म नंबर 13, 14 व 16 की अच्छी से जांच कराई गई। इन्हीं प्लेटफार्म से ही प्रयागराज के लिए लोग जाते हैं।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि इतनी भीड़ का कोई भी फायदा उठा सकता है। ऐसे में बम निरोधक दस्ते व बम खोजी कुत्तों से सोमवार को जांच करवाई गई। पुलिस ने सभी प्लेटफार्म खासकर प्लेटफार्म नंबर 13, 14 व 16 की अच्छी से जांच कराई गई। इन्हीं प्लेटफार्म से ही प्रयागराज के लिए लोग जाते हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़,,,,
सीनियर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे
जब से हादसा हुआ है तब से दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी जाग गए हैं। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद नजर रखे हुए हैं। अर्धसैनिक बलों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जब से हादसा हुआ है तब से दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी जाग गए हैं। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद नजर रखे हुए हैं। अर्धसैनिक बलों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।