पूरे स्टेशन पर लगे तो हैं 208 CCTV, पर हादसे वाली जगह कवर ही नहीं ?

नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा खुलासा: पूरे स्टेशन पर लगे तो हैं 208 CCTV, पर हादसे वाली जगह कवर ही नहीं
हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-14 पर सीढ़ियों के पास हुआ था, लेकिन यह पॉइंट वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कवर नहीं हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी पूर्ण साक्ष्य नहीं होने से अब जांच पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों के से पूछताछ के आधार पर ही आगे बढ़ेगी।
New Delhi Stampede Case accident site is not only covered by CCTV
पूरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आधुनिक तकनीक से लैस 208 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन उसे पीड़ितों का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि हादसा वाली जगह सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित नहीं है। हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-14 पर सीढ़ियों के पास हुआ था, लेकिन यह पॉइंट वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कवर नहीं हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी पूर्ण साक्ष्य नहीं होने से अब जांच पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों के से पूछताछ के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में भारी लापरवाही सामने आई है।
New Delhi Stampede Case accident site is not only covered by CCTV
दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस ने शुरुआती जांच की थी उसकी कॉपी अमर उजाला के पास है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 फरवरी की रात लगभग 10.00 बजे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना हुई। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी समय, प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर, नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री एकत्र हो गए थे। यह ट्रेन विलंबित हो गई थी और इसे मध्यरात्रि में प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था, जिसके कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रहे। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर-14 और 13 दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ती रही।

New Delhi Stampede Case accident site is not only covered by CCTV
टिकट ज्यादा बेचे जा रहे थे
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, रेलवे अधिकारी प्रयागराज के लिए लगभग 1,500 सामान्य टिकट प्रति घंटे जारी कर रहे थे। इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर अधिक यात्री एकत्र हो गए। इस भारी भीड़ के कारण, प्लेटफॉर्म पर खड़े रहने के लिए मुश्किल से ही जगह बची थी।
New Delhi Stampede Case accident site is not only covered by CCTV
प्लेटफार्म बदलना भारी पड़ा
बढ़ती भीड़ और लगातार टिकट बिक्री को देखते हुए, लगभग रात 10 बजे, रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 16 से प्रयागराज के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की। इस घोषणा को सुनकर, सामान्य टिकट धारक यात्री, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े थे, फुट ओवरब्रिज पार करके प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर दौड़ पड़े। ऐसा करने में, उन्होंने उन यात्रियों को कुचल दिया जो पहले से ही फुट ओवरब्रिज पर बैठे थे, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस घटना में कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को चोटें आईं। अधिकारियों का कहना है कि भारी भीड़ के बीच प्लेटफार्म बदलने की घोषणा से भगदड़ व भ्रम की स्थिति बनी।
New Delhi Stampede Case accident site is not only covered by CCTV
रेलवे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है
रेलवे पुलिस के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस रेलवे के सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट जैसी आएगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही की बात आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *