तंबाकू नियंत्रण पर राज्यस्तरीय कार्यशाला:स्कूल के 100 गज के दायरे में बिकती है तंबाकू से जुड़ी सामग्री

नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एन्वायरनमेंट और कंज्यूमर वॉइस की ओर से सोमवार को तंबाकू नियंत्रण पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बड़ा तम्बाकू-छोटा लक्ष विषय पर हुई इस कार्यशाला का उद्देश्य भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के स्कूल परिसरों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगाना है।

इस अवसर पर महानगरों पर की गई रिसर्च रिपोर्ट पर चर्चा की गई। कंज्यूमर वॉइस के सलाहकार हेमंत उपाध्याय ने बताया कि देश के 25 शहरों में स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन के संबंध में अक्टूबर से दिसंबर 2019 तक सर्वे किया गया, जिसमें यह पता चला कि 100 गज के अंदर के दायरे में देशभर में 885 बिक्री केंद्र है,जहां तंबाकू से जुड़े समान बेचा जा रहा है। इसमें मप्र के 155 केंद्र चिन्हित किए गए। वहीं, प्रदेश में 76.13 प्रतिशत बिक्री केंद्रों ने बच्चों की निगाह में आने लायक तंबाकू सामग्री को 1 मीटर की ऊंचाई पर और 71.61 प्रतिशत केंद्रों ने सामग्री को ऐसे डिस्प्ले किया जिससे इन पर लिखी चेतावनी छिप जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *