पुलिस के सामने ही फूंक दिया पीएम का पुतला
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने गोल मार्केट पर किया प्रदर्शन
शनिवार की दोपहर मंहगाई के विरोध में जिला कांग्रेस के शहर के गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक दिया। खास बात तो यह रही कि मंहगाई को लेकर जब कांग्रेसी पीएम के पुतले में आग लगा रहे थे। तब वहां मौजूद किसी भी पुलिस जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की, जिससे कहीं न कहीं यह प्रतीत हुआ कि पुलिस जवान भी महंगाई से त्रस्त हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कांग्रेसी शनिवार की दोपहर शहर के इटावा रोड स्थित धनवंतरी कॉम्पलेक्स पर एकत्रित हुए। जहां से मोदी का पुतला लेकर सामूहिक रुप से परेड चौराहा, सदर बाजार होते हुए गोल मार्केट का चक्कर लगाकर गांधी प्रतिमा के सामने उस पुतले को फूंक दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मान सिंह ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा।