कानपुर में 800 किमी. वाटर लाइन गुम:JNNURM योजना में 7 हजार घरों को दिए जाने थे वाटर कनेक्शन, आज तक नलों से नहीं आया पानी, घटिया क्वालिटी की नीली पाइप भी गायब

भ्रष्टाचार की मिसाल बनी जेएनएनयूआरएम (जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूवल मिशन) में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का गोलमाल हुआ। योजना के तहत कानपुर में दिए गए करीब 7 हजार घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए। आज तक उनमें पानी नहीं आया। यही नहीं कनेक्शन के लिए डाली गई 5 इंच की नीली पाइप लाइन करीब 90 परसेंट गायब हो गई। पूरे शहर में 800 किमी. तक ये लाइन बिछाई गई थीं।

पानी बर्बाद कर रहीं
ये नीली लाइन शहर में कहीं-कहीं फुटपाथ और सड़कों के बीच नजर आ रही हैं। ये लाइन कहां से आ रही और कहां को जा रही हैं। जलकल के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने इसकी मेंटेनेंस करने से भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इन लाइनों से रोजाना हजारों लीटर पानी भी बर्बाद हो रहा है।

पंपिंग स्टेशन से भी नहीं जुड़ी
इन लाइनों को लेकर अब जल निगम परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर भी जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। योजना के तहत 76 जोनल पंपिंग स्टेशन बनाए गए। पानी सप्लाई के लिए सभी का इन लाइनों से कनेक्शन दिया जाना था। ताकि घरों में नलों से साफ पानी आ सके। सनिगवां, बारादेवी, हंसपुरम, बर्रा ईस्ट, जूही, पीरोड और किदवई नगर समेत दर्जनों एरिया में पानी के कनेक्शन दिए जाने थे।

इन लाइनों से घरों की जगह सड़कों पर बह रहा पानी।
इन लाइनों से घरों की जगह सड़कों पर बह रहा पानी।

लाइनों में बेहद लो प्रेशर
सड़कों पर जहां इन लाइनों से पानी बह रहा है, वो बेहद लो प्रेशर से आ रहा है। जलकल सचिव ने बताया कि लाइनें बेहद घटिया हैं। इसलिए इनका हैंडओवर नहीं लिया गया है। 90 परसेंट लाइनों में पानी ही नहीं हैं। ये लाइनें कहां पड़ी हैं, अब इन्हें खोजना भी बेहद मुश्किल है। इनका रिकॉर्ड भी जल निगम के पास नहीं है।

इन एरिया में दिए जाने थे वाटर कनेक्शन
सनिगवां- 3400
बारादेवी- 300
हंसपुरम- 1200
फूलबाग- 350
जूही- 510
पी रोड- 510
किदवई नगर एम ब्लॉक- 550

इस प्रकार है पूरी योजना
-2013 में बिछाई गई थी वाटर लाइन
-76 जोनल पंपिंग स्टेशन बनाए गए
-36 जोनल पंपिंग स्टेशन अब तक नहीं हुए चालू
-6820 घरों में ही अब तक दिया जा सका वाटर कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *