दतिया में कांग्रेस नेता के खिलाफ केस:पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज, परिचित ने लगाया था गाडी हड़पने और अपशब्द कहने का आरोप
दतिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। फरियादी वीर सिंह वंशकार ने 10 दिन पहले कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया था कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने ले ली है। उसे वापस नहीं कर रहे हैं। जब वीर गाड़ी मांगने गया, तो भारती ने उसके साथ जातिगत अपशब्द कहे और अपमानित किया। कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच के बाद कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी वीर सिंह वंशकार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खेत में काम करता था। एक समय में वीर सिंह वंशकार राजेन्द्र भारती का बेहद करीबी माना जाता था।
वीर सिंह वंशकार ने बताया कि मैंने 2016 में स्कॉर्पियो खरीदी थी। जो राजेन्द्र भारती ने किराए पर मांगी थी। गाड़ी का किराया 18,000 रुपए तय किया गया था। जब मैं किराया लेने उनके घर पहुंचा, तो उन्होंने जातिगत गालियां देकर भगा दिया। गाड़ी देने से भी मना कर दिया। 28 अगस्त को थाने में इसकी शिकायत की।
कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू दी थी। राजेन्द्र भारती को नोटिस भी दिया गया था। भारती से 30 अगस्त तक नोटिस का जबाव मांगा गया था। इसके बाद गुरुवार को भारती के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
ASP कमल मौर्य ने बताया कि वीर सिंह वंशकार जो पहले राजेंद्र भारती के साथ रहा करता था। वीर ने गाड़ी हड़पने और जातिगत गालियां देने के मामले में आवेदन कोतवाली में दिया गया था, जिसकी जांच की जा रही थी। जांच के दौरान गुरुवार को कोतवाली में राजेंद्र भारती के खिलाफ आईपीसी धारा 406, 294, 506, व एससी एसटी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।