टैक्स चोरी मामले में शुद्ध प्लस पान मसाला पर कार्यवाही:बोगस बिलिंग के जरिये करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला आया सामने, एसटी की खुफिया विंग डीजी-जीएसटीआई की कार्यवाही देर रात तक जारी रही

पान मसाला कारोबारियों पर एसटी की खुफिया विंग डीजी-जीएसटीआई की महीने भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही हुई है। इस बार खुफिया विंग ने बड़े पान मसाला ब्रांड शुद्ध प्लस के ठिकानों पर छापेमारी की है। शुद्ध प्लस के सात परिसरों पर छापे की खबर सामने आई है। इनमें से चार परिसर कानपुर और तीन गोरखपुर के बताये जा रहे है। दोनो शहरों के ठिकानों में कंपनी के मालिकों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ जारी रही। खबर लिखे जाने तक कानपुर में दीपक खेमका से पूछताछ की जा रही थी।

मेरठ से आई टीम ने की कार्यवाही

मेरठ मुख्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने शुध्द प्लस पान मसाला कंपनी के निदेशक दीपक खेमका से पूछताछ शुरू की। सूत्रों के मुताबिक करोड़ों की कर चोरी में ये कार्यवाही की गई है। लगभग एक महीने पहले इसी टीम ने एसएनके समूह पर भी छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की थी। उस कार्यवाही में भी मालिकों को गिरफ़्तार किया गया था। सोमवार देर शाम एक टीम की कार्यवाही पूरी हो गई और लौट गई। सूत्रों के मुताबिक एक टीम सर्वोदय नगर स्थित स्थानीय आफिस में निदेशक दीपक खेमका से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों के मुताबिक बोगस बिलिंग का मामला है और करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में ये कार्यवाही की गई है।

चार ठिकानों में हुई एक साथ कार्यवाही

सोमवार दोपहर मेरठ मुख्यालय से डीजी जीएसटी की चार टीमों ने कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला समूह के तिलक नगर स्थित आवास, स्वरूप नगर और एक्सप्रेस रोड स्थित आफिस सहित चार परिसरों पर छापे की कार्यवाही शुरू की। शाम होने तक सुपाड़ी सप्लायर विनोद एंड कंपनी और टीसीटी कंपनी भी पूछताछ के घेरे में आ गयी। सभी टीमें दिल्ली और गाजियाबाद के नंबरों वाली गाड़ियों से शहर आई। एक टीम ने गोरखपुर में छापेमारी की। पान मसाले की फैक्टरी गोरखपुर में है और कानपुर में वितरण नेटवर्क है। जांच में देहरादून, गाजियाबाद और मेरठ की टीमों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *