Delhi : रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का सर्व करने पर लगी रोक जल्द हट सकती है, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिए निर्देश
हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार (CM Arvind Kejriwal) से एक बार फिर दिल्ली के रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का (herbal hookah) सर्व करने पर प्रतिंबध लगाने के उनके फैसले पर दुबारा विचार करने का आदेश दिया है. ये आदेश रेस्टोरेंट और बार संचालकों के हाईकोर्ट को इस भरोसा दिलाने के बाद दिया गया है कि वो सिर्फ खुली जगहों पर ही हुक्का सर्व करेंगे. जस्टिस रेखा पल्ली ने ये आदेश रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का सर्व करने और बेचने पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ रेस्टोरेंट और बार संचालकों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर विचार करते हुए दिया है. उन्होंने सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार करने के लिए 5 दिन का समय दिया है.
हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से कहा है कि यदि अब भी सरकार को लगता है कि रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का पर प्रतिबंध जरूरी है, तो इस बारे में हलफनामा दाखिल करें. इससे पहले सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि उसने 14 अक्टूबर, 2021 को रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का सर्व करने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने के 3 अगस्त, 2020 के निर्णय पर पुर्नविचार करने के बाद ही यह फैसला लिया है कि फिलहाल तम्बाकू या इसके बगैर भी हुक्का सर्व करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
‘हुक्का सिर्फ खुले जगहों पर सर्व किया जाएगा’
वहीं रेस्टोरेंट और बार संचालकों ने कोर्ट को बताया कि वे इस बात का हलफनामा देने को तैयार हैं कि हुक्का सिर्फ खुली जगहों पर ही सर्व किया जाएगा. साथ ही कहा है कि एक हुक्का का इस्तेमाल सिर्फ एक व्यक्ति ही करेगा, इसे किसी अन्य से साझा करने की अनुमति नहीं होगी. मामले की सुनवाई अब 29 अक्टूबर को होगी. कोर्ट ने 17 सितंबर को भी रेस्टोरेंट और बार में हर्बल हुक्का सर्व करने और बेचने की अनुमति देने के बारे में डीडीएमए को विचार करने का निर्देश दिया था. न्यायालय ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हर्बल हुक्का के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है तो ब्रीद एनालाइजर टेस्ट की अनुमति क्यों दी जा रही है.
हुक्का महत्वपूर्ण नहीं, जीवन महत्वपूर्ण है
इससे पहले सरकार की ओर से स्थाई अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी ने कहा था कि कोरोना को लेकर स्थिति अब भी काफी खराब है, लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उन्होंने कहा था कि रेस्टोरेंट और बार में हुक्का की अनुमति देने से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को हुक्का बार खोलने की कीमत चुकानी होगी. त्रिपाठी ने कहा था कि हम अपने कार में अकेले मास्क पहने हुए हैं, ऐसे में बार में हुक्का सर्व करने की अनुमति कैसे की जा सकती है. सरकार ने कहा कि हुक्का बार खोलने की अनुमति से लोगों की जान चली जाएगी, हुक्का महत्वपूर्ण नहीं, जीवन महत्वपूर्ण है.