भगवान श्री खाटूश्याम की शोभा यात्रा निकाली:श्री श्याम की भजन संध्या में भागीदारी के लिए व्यापारियों को दिए पीले चावल
भिंड में भगवान खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन बुधवार 27 अक्टूबर को मेला मैदान में होने जा रहा है। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा के दौरान व्यापारियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।
यह शोभा यात्रा पूर्व मंत्री राकेश सिंह चौधरी के बाड़ा के पास से शुरू हुई जो कि गौरी तालाब का किनारे, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा, मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। इस शोभायात्रा के दौरान शहर के मार्गों का यातायात रूट बदला गया। शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और शाम साढ़े पांच बजे आयोजन स्थल पर पहुंची। इस दौरान श्री श्याम भक्त डीजे पर चल रहे भजनों पर नृत्य करते हुए शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने व्यापारियों को भजन संध्या में हिस्सेदारी करने की अपील की है।