मौत से पहले का VIDEO…:सिस्टम की लाचारी से त्रस्त प्रॉपर्टी डीलर हारा जिंदगी, सुमावली विधायक के घर पर खाया था जहर, FIR

मुरैना के सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाहा के धोखे और सिस्टम की लाचारी से त्रस्त होकर जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है। प्रॉपर्टी डीलर ने 2 दिन पहले विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया था। बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। वह 11 साल पहले हुई 1.86 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में FIR के बाद भी विधायक पर कोई कार्रवाई न होने से दुखी था। इन 11 साल में जिन लोगों का पैसा उसने विधायक को दिलवाया था] उन्होंने उसे काफी परेशान किया था।

मौत से पहले प्रॉपर्टी डीलर सीताराम का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह विधायक की प्रताड़ना और पुलिस के सुस्त रवैया से दुखी होकर जहर खाने की बात करते हुए कह रहा है कि मैं उनके दरवाजे पर खड़ा रहा। उन्होंने दरवाजा ही नहीं खोला, फिर मैंने जहर खा लिया।

यह तो एक पीड़ित है। मृतक के साथी बताते हैं कि विधायक के सताए करीब 150 से 200 लोग हैं और यह पूरा घोटाला करीब 8 से 10 करोड़ रुपए का है। चार FIR होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद पुलिस ने तत्काल विधायक अजब सिंह सहित पांच पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला गोला का मंदिर थाने में दर्ज कर लिया गया है।

दो दिन पहले जहर खाने के बाद आईसीयू में इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने बुधवार को दम तोड़ दिया।
दो दिन पहले जहर खाने के बाद आईसीयू में इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

यह है पूरा मामला
महाराजपुरा के वायु नगर निवासी 53 वर्षीय सीताराम शर्मा प्रॉपर्टी डीलर थे। उन्होंने वर्ष 2010 में मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की 42 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन लोगों को प्लॉट के रूप में दिलवाई थी। बदले में 1.86 करोड़ रुपए उनको दिए थे। अजब सिंह और उनके दामाद व अन्य रिश्तेदारों ने जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी, लेकिन जब पजेशन की बात आई तो जमीन में कुछ कमी बताकर रोक दिया।

लगातार 11 साल तक वह प्रॉपर्टी डीलर को टहलाते रहे। जिन लोगों ने 1.86 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी डीलर के कहने पर लगाए थे, वह परेशान करने लगे। इस पर सीताराम की हालत खराब होने लगी। 11 साल बाद सितंबर 2021 में उन्होंने महाराजपुरा थाने में विधायक और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। उसी दिन उन्होंने मिट्‌टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था। पर पुलिस ने रोक लिया।

तीन-तीन FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने विधायक और अन्य आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं लिया। इससे परेशान होकर उन्होंने दो दिन पहले (25 अक्टूबर) की रात विधायक के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज कॉलोनी में जाकर जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे JAH के पॉइजन ICU में भर्ती कराया गया था।

मौत से पहले VIDEO में दिए बयान
मौत से चंद घंटे पहले प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने बिगड़ती हालत के बाद अपना एक वीडियो बनवाया है। यह वीडियो उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह साफ कह रहे हैं कि उन्होंने विधायक अजब सिंह कुशवाह से प्रताड़ित होकर उनके घर पर पहुंचकर यह जहर खाया था। जब वह उनके घर पहुंचे तो उनके परिवार के सदस्यों ने दरवाजे नहीं खोले। सभी लोग लाइट्स बंद कर दूसरी मंजिल पर चढ़ गए। मेरे पास जहर खाने के अलावा कोई चारा नहीं बचता था। मौत से पहले तहसीलदार शारदा पाठक ने उनके बयान भी दर्ज किए हैं।

कई बार दी चेतावनी, पुलिस ने किया अनसुना
अजब सिंह कुशवाह पर 3 मामले दर्ज हैं। सभी जमीन की धोखाधड़ी के मामले हैं। इसके बाद भी पुलिस और जिला प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। एक बार भी उसे बुलाकर पूछताछ नहीं की गई। विधायक से ज्यादा वह सिस्टम के आगे बेबस नजर आए।

यही कारण है कि सीताराम ने कई बार आत्महत्या की चेतावनी दी, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस फिर भी नहीं चेता। आखिर में वही हुआ जिसका डर था। उन्होंने खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी बीरवती शर्मा ने भी एक दिन पहले चेतावनी दी कि यदि पति को कुछ हो गया तो वह भी पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेगी।

कुछ दिन पहले सीताराम (साफा बांधे हुए) पेट्रोल लेकर विधायक के घर आत्मदाह करने पहुंचा था।
कुछ दिन पहले सीताराम (साफा बांधे हुए) पेट्रोल लेकर विधायक के घर आत्मदाह करने पहुंचा था।

विधायक पर खुदकुशी के लिए उकसाने करने की हुई FIR
इस मामले में गोला का मंदिर पुलिस ने तनाव को देखते हुए मृतक सीताराम को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले सुमावली विधायक अजब सिंह उसका दामाद रंजीत सिंह, सवेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह और अनिल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तहसीलदार के सामने बयान हुए हैं: टीआई
इस मामले में गोला का मंदिर टीआई विनय शर्मा का कहना है कि दो दिन पहले सीताराम ने विधायक के घर के बाहर जहर खाया था। जिसमें उसकी मौत हो गई है। मौत से पहले तहसीलदार के सामने बयान भी हो गए हैं। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मर्ग कायम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *