अंकुर अभियान:हाउसिंग बोर्ड, लायंस और जेसीसी क्लब ने नहीं लगाया एक भी पौधा, 12 विभाग लक्ष्य से पिछड़े
हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई अंकुर पौधरोपण योजना खुद सरकारी विभागों में ही दम तोड़ रही है। मई से शुरू हुई इस योजना का ग्वालियर में ये हाल है कि कई सरकारी विभाग अपने लक्ष्य के नजदीक भी नहीं पहुंच सके हैं और हाउसिंग बोर्ड तो इतने महीनों में एक भी पौधा नहीं रोप सका।
इसके अलावा लायंस क्लब एवं जेसीसी क्लब जैसे संगठन भी पौधा लगाने की शुरूआत नहीं कर पाए। हालांकि, वन विभाग व एनआरएलएम आदि ऐसे विभाग हैं, जिन्होंने मिले हुए लक्ष्य से ज्यादा पौधरोपण किया है। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी के अनुसार भी विभाग व संस्था जल्द ही अपने लक्ष्य की पूर्ति कर देंगे।
लक्ष्य तक पहुंचे व आगे निकले ये विभाग
16 हजार 659 फोटो अपलोड
आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 1 लाख 64 हजार 394 पौधे 10 नवंबर तक रोपे जा चुके हैं। जिनमें से 16 हजार 659 के फोटो ही वायुदूत एप पर अपलोड हो सके हैं।