बड़ी खबर! चंपत राय का दावा- दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या का राम मंदिर, बुनियाद का काम पूरा हुआ

चंपत राय ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी VHP के संकल्पों में से एक है. VHP के समर्पित कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही नतीजा है कि आज जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है. दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है.

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय (Champat Rai) ने दावा किया है कि दिसंबर 2023 तक अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की बुनियाद तैयार कर ली गई है और उसके ऊपर ही राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. इस मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक निश्चित तौर पर पूरा भी हो जाएगा.

रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में चंपत राय ने कहा कि विहिप ने अपने स्थापना काल से जिन कार्यों का जिम्मा लिया उन्हें तन मन से पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण किया है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी उनमें से एक है. उन्होंने कहा कि परिषद के समर्पित कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही नतीजा है कि आज जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है. परिषद के वार्षिक क्रियाकलाप के तहत गोरक्षा, अनाथालय, गरीबों के निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था, वेद विद्यालय और स्वावलंबन केंद्र की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत जो कार्य करता है, उसके लिए समाज से सहयोग के लिए वह वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण का कार्यक्रम आयोजित करता है.

हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधा जाए

चंपत राय ने आगे कहा कि हिंदू समाज के आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण से पूरा भारत एक सूत्र में बंध जाएगा. विहिप अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जो कार्य करता है उसके लिए समाज से सहयोग के लिए वह वर्ष भर में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण का कार्यक्रम करता है. इससे पूर्व विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और कार्यक्रम अध्यक्ष ले. कर्नल कृष्ण मुरारी राय, प्रांत अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने भगवान श्री राम दरबार के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल कृष्ण मुरारी राय एवं संचालन प्रांत उपाध्यक्ष ओंकार ने किया.

बालकृष्ण सराफ को चंपत राय ने दी राम मंदिर की प्रतिकृति

गोरखपुर प्रवास के दौरान चंपत राय प्रतिष्ठित व्यवसायी बालकृष्ण सराफ के आवास पर पहुंचे और उनका चरण छूकर भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. 95 वर्षीय बालकृष्ण प्रतिकृति पाकर भाव-विभोर हो गए. चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण देखने के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. इस दौरान सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष अतुल सराफ, परमेश्वर, श्याम बिहारी अग्रवाल भी मौजूद रहे.

गीता प्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय से मिलने सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा. गीता प्रेस के ट्रस्टी माधव जालान और उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी ने मुलाकात के दौरान उन्हें गीता प्रेस की दैनंदिनी और पुस्तकें भेंट कीं. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में गीता प्रेस को स्थान देने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *