Uttar Pradesh: सीएम योगी ने दिए 310 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र, बोले- यूपी बनेगा मेडिकल हब
सीएम योगी ने कहा कि नियुक्ति नियमावली में ही एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की व्यवस्था थी, इसलिए सेवा में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग से व्यवस्था न होने के कारण नियुक्ति नहीं हो पा रही थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य जल्द ही मेडिकल हब (Medical Hub) बनेगा और राज्य में सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं होगी. रविवार को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवचयनित 1200 विशेषज्ञ डॉक्टरों में से पहले चरण में 310 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे और इसके साथ ही 15 बीएसएल-2 प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी किया. अगले चरण में राज्य में बाकी डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहयोग दिया है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल हब बन रहा है. सीएम योगी ने कोरोना अवधि के दौरान की गई सेवाओं के लिए डॉक्टरों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की जिम्मेदारी लेना सिखाया. रविवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया है. राज्य में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम चल रहा है और ऐसी स्थिति में सरकारी चिकित्सा केंद्रों में बड़ी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों की जरूरत है.
सरकारी अस्पतालों में होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
राज्य सरकार ने जिन 310 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. वह विशेषज्ञ हैं. रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी, आर्थोपेडिक, पैथोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले जिला अस्पतालों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का पहुंचना मुश्किल था और अब सरकार द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की सीधी भर्ती होने से दूर-दराज के राजकीय अस्पतालों में भी विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.
सरकार ने बदली नियमावली
सीएम योगी ने कहा कि नियुक्ति नियमावली में ही एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की व्यवस्था थी, इसलिए सेवा में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग से व्यवस्था न होने के कारण नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. लेकिन राज्य सरकार ने न केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की व्यवस्था की, बल्कि उनकी योग्यता के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों को सम्मान और तैनाती देने के लिए नियमों में संशोधन भी किया.
इन जिलों को मिली कोरोना टेस्ट की लैब
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियु्क्ति पत्र देने के साथ ही राज्य के 15 जिलों में कोरोना टेस्ट लैब का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. राज्य के अमरोहा, बागपत, भदोही, चंदौली, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, मुजफ्फरनगर, शामली, सुल्तानपुर, संत कबीरनगर, रामपुर, सम्भल, पीलीभीत और फर्रूखाबाद जिले में लैब खोले गए हैंऔर बाकी जिलों में जल्द ही लैब विकसित की जाएंगी.