लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले- दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा, मैं तो उन्हें दीदी कहकर आदर देता हूं। वह मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं तो वह भी खा लूंगा। यह मेरे लिए आशीर्वाद होगा। ममता ने कहा कि उन्होंने ‘लोकतंत्र के थप्पड़’ की बात कही थी। इसका अर्थ जनादेश से था।
मोदी ने बांकुड़ा की एक रैली में कहा, दीदी यह कहकर संविधान का अपमान कर रही हैं कि वह उन्हें देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि वह पाक प्रधानमंत्री को मान्यता देने में गर्व महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, ममता चुनाव में हार की चिंता से संविधान का अपमान कर रही हैं। ममता ने 7 मई को पुरुलिया में कहा था कि मोदी मेरी पार्टी पर टोलाबाजी का आरोप लगा रहे हैं। मैं उन्हें ‘लोकतंत्र का थप्पड़’ मारना चाहती हूं।
दीदी बुलाता हूं
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने उन्हें दीदी कहा और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही । मैं आपको दीदी बुलाता हूं, आपका आदर करता हूं। आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा।’
ममता बोलीं, थप्पड़ मारने वाली महिला नहीं हूं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह थप्पड़ मारने वाली महिला नहीं हैं। हालांकि ममता ने माना कि उन्होंने उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़’ पड़ने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के बांकुड़ा में गुरुवार को एक रैली में कहा कि तृणमूल प्रमुख ने कहा था कि ‘वह उन्हें थप्पड़ मारेंगी, यह असल में उनके लिए एक आशीर्वाद होगा।’
लोकतंत्र का थप्पड़ कहा था
पुरूलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र के थप्पड़ से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था। ममता ने आगे कहा, ‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी। मैं उस तरह की महिला नहीं हूं…लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिए जाने वाले जनादेश से था।’ बता दें तृणमूल प्रमुख ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान रघुनाथपुर में एक रैली में कहा था को मोदी को ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए।’