यूपी: कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी और बाहुबली राजा भैया नजरबंद
प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण की वोटिंग हो रही है. देश के अलग-अलग राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की आशंका के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को प्रतापगढ़ में रविवार को नजरबंद कर दिया गया. प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. निर्दलीय विधायक राजा भैया और 12 अन्य को भी नजरबंद रखा गया है.
राजा भैया ने प्रतापगढ़ में चतुष्कोणीय मुकाबला बनाया
प्रमोद तिवारी, राजा भैया और अन्य को सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत होगी. प्रतापगढ़ में चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है और राजा भैया के जनसत्ता दल की मौजूदगी के कारण इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है.
इस सीट पर कांग्रेस ने रत्ना सिंह, भाजपा ने संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा-बसपा गठबंधन से अशोक त्रिपाठी और राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.