Punjab Assembly Election 2022: जंडियाला विधानसभा सीट पर अकाली दल को वापसी का इंतज़ार, कांग्रेस मजबूती से देगी टक्कर
जंडियाला विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
पंजाब के विधानसभा चुनाव में सत्ता के साथ-साथ प्रदेश की राजनीतिक विरासत और घरानों के लिए बेहद अहम होने जा रहा है. राजा पटियाला के वंशज सालों बाद कांग्रेस से अलग होकर अपनी साख बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. वहीं बादल परिवार ने भाजपा से अलग होकर अपने तेवर दिखा दिए है. आगामी चुनाव इन दोनों सियासी परिवार के लिए सत्ता के साथ खुद की साख बचाने के लिए भी लड़ाई होगी.
पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के वापस लेने का ऐलान किया है. माना जा रहा है की भाजपा अकाली दल से जुड़ने की कवायद जरुर करेगी, लेकिन अकाली दल अवाम का मन टटोलने में लगी है. विधानसभा चुनाव को देखे तो सभी सीटों पर स्थानीय नेताओं की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. पंजाब की जंडियाला विधानसभा में भी भाजपा, कांग्रेस, आप, अकाली दल अपने समीकरण बनाने में जुट गये है.
कांग्रेस के पास है सीट
जंडियाला विधानसभा सीट (Jandiala Assembly Seat) जो की एससी सीट है. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2022 के चुनाव में यह विधानसभा सीट किसके हिस्से में जाएगी यह देखना होगा. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब में बड़े उलटफेर की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर सभी दल अपनी -अपनी तैयारी में जुटे हुए है. जंडियाला विधानसभा सीट (Jandiala Assembly Seat) पंजाब के अमृतसर जिले में आती है. 2017 में कांग्रेस से सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला ने शिरोमणि अकाली दल के दलबीर सिंह को 18422 मतों के अंतर से हराया था.
कब किसे मिला जनता का आशीर्वाद
2012 विधानसभा चुनाव में अकाली दल से बलजीत सिंह जलाल ऊष्मा 57,611 मतों के कांग्रेस से शार्दुल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. 2007 में अकाली दल से मलकीत सिंह ने 63,124 मतों के साथ कांग्रेस के शार्दुल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. 2002 में कांग्रेस सार्दुल सिंह 45,599 मतों के साथ अकाली दल के मलकीत सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. 1997 में अकाली दल अजयपाल सिंह 51,377 मतों के साथ कांग्रेस शार्दुल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया.
1992 में कांग्रेस से सार्दुल सिंह ने जीत दर्ज किया था. 1985 में अकाली दल से रंजीत सिंह 25,477 मतों के साथ कांग्रेस के करनैल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया. 1980 में अकाली दल से तारा सिंह 23,280 मतों के साथ कांग्रेस के करनैल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था.
1977 में अकाली दल से दलबीर सिंह 19,981 मतों के साथ कांग्रेस के करनैल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. जंडियाला विधानसभा सीट (Jandiala Assembly Seat) अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां के सांसद कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला हैं. उन्होंने भाजपा के हरदीप पुरी को 99626 मतों से हराया था.