3 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से मसूरी ….. अभी 6 घंटे से ज्यादा लगते हैं, 12 किलोमीटर का वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर भी होगा रास्ते में

दिल्ली-देहरादून की दूरियों को कम करने में इकनॉमिक कॉरिडोर का अहम रोल होगा। इस कॉरिडोर के बनने के बाद दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे की रह जाएगी। जो अभी 6 घंटे में पूरी हो रही है। ये कॉरिडोर दिल्ली से पश्चिमी यूपी होते हुए उत्तराखंड को जोड़ेगा। इसमें हरिद्वार के लिए नया रास्ता बनेगा। जो बसेरा, मानकपुर, खटाल, रुड़की, महबरकलां से होकर गुजरेगा। सहारनपुर बाईपास से नई सिक्स लेन सड़क को जोड़ेगा। 100 किमी की स्पीड से वाहन दौडेंगे। बताया जा रहा है कि 2 साल में ये बनकर तैयार हो जाएगा।

इकनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास शनिवार 4 दिसंबर को हो रहा है। इस कॉरिडोर के बनने से पर्यटक पश्चिमी यूपी के जंगलों और शिवालिक की पहाड़ियों की खूबसूरती का नजारा भी देख सकेंगे। जंगल के ऊपर से गुजरने वाले इस कॉरिडोर से वेस्ट यूपी से उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटक इस कॉरिडोर से प्राकृतिक नजारों और वन्य जीवों को देख सकेंगे।

समझिए कैसे आसान होगा सफर

  • दिल्ली से देहरादून की दूरी- 254 किलोमीटर (समय- 6 से 8 घंटे)
  • नए कॉरिडोर से दूरी- 200 किलोमीटर ( समय- ढाई घंटे)

2.5 घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे देहरादून

इस इकनॉमिक कॉरिडोर में लगभग 20 किमी का भाग एलिवेटेड होगा, जो जंगल के ऊपर से जाएगा
इस इकनॉमिक कॉरिडोर में लगभग 20 किमी का भाग एलिवेटेड होगा, जो जंगल के ऊपर से जाएगा

20 किमी का हिस्सा होगा एलिवेटेड

कॉरिडेार बनने के बाद दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड की दूरियां घटेंगी
कॉरिडेार बनने के बाद दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड की दूरियां घटेंगी

210 किमी लंबाई के इस 6 लेन कॉरिडोर में जंगल का लगभग 20 किमी का भाग एलिवेटेड रोड होगा। जो 14 टनल से होकर गुजरेगा। कॉरिडोर पर वाहन 100 किमी प्रति घंटा स्पीड से दौड़ेंगे। लगभग 8300 करोड़ के बजट वाले इस प्रोजेक्ट को 2024 तक बनाने का टारगेट है। इसी 20 किमी के एलिवेटेड रोड से गुजरते वक्त दोनों तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व, शिवालिक की पहाड़ियां और जंगल में घूमते जानवरों को पर्यटक देख सकेंगे।

दिल्ली से उत्तराखंड के बीच 7 इंटरचेंज
दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे में हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे।

प्रकृति के नजारों से घिरा है वेस्ट यूपी
NCR से सटे वेस्ट यूपी 3 छोरों पर प्रकृति के खूबसूरत नजारों से घिरा है। वेस्ट यूपी के मेरठ में विशाल हस्तिनापुर वन सेंचुरी है। गंगा के किनारों से लेकर विश्वप्रसिद्ध रामसर साइट है। बिजनौर का हैदरपुर वैटलेंड, जंगल, सहारनपुर में शिवालिक की पहाड़ियों की रेंज, अमानगढ़, कालागढ़ का घना जंगल है। यहां गंगा जैसी पवित्र नदी के साथ पहाड़ों, जंगलों की खूबसरती भी है। साथ ही यह इलाका टाइगर, बारहसिंघा, हाथी, डॉल्फिन, घड़ियाल, नीलगाय, कछुओं का हेबिटेट है।

इन जंगलों में हिरन, चीतल, टाइगर, हाथी हैं।
इन जंगलों में हिरन, चीतल, टाइगर, हाथी हैं।

3 एक्सप्रेस-वे के बाद चौथे की तैयारी
2022 के चुनाव से पहले भाजपा सरकार यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे की सौगात दे चुकी है। उधर, मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। जिस पर जल्द काम शुरू होगा। अब चौथे रास्ते देहरादून कॉरिडोर की तैयारी है। जो यूपी से उत्तराखंड की दूरी और कम करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *