MP: BSP को भारी पड़ा अपनी प्राइवेट पुलिस बनाना, वर्दी पहन कंधे पर स्टार लगाकर सड़कों पर निकले कॉन्स्टेबल; दर्ज हुई FIR
सीधी जिले में बहुजन समाज पार्टी का कहना था कि हमारे साथ अत्याचार होता है इसलिए खुद की सुरक्षा के लिए हम लोगों ने अपनी पुलिस बनाई है.
मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी खुद की पुलिस बनाना भारी पड़ गया है (BSP Private Police). सिटी कोतवाली पुलिस ने BSP नेता सहित नकली पुलिस के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र करते हुए लोक सेवक की वर्दी का दुरुपयोग के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने तीन से अधिक आरोपियों के खिलाफ 6 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुद की पुलिस बनाई. इतना ही नहीं उन्होंने अपना थाना बना लिया, थाना प्रभारी बना लिया. यहां तक कि कॉन्स्टेबल की नियुक्ति तक कर दी. सीधी में लोग उस वक्त हैरान हो गए, जब कंधे पर 3 स्टार, 2 स्टार और 1 स्टार लगाए कॉन्स्टेबल से लेकर थाना प्रभारी तक सड़कों पर उतर आए. जो ट्रैफिक पुलिस जैसी वर्दी पहने हुए थे पर वे नकली थे.
अपनी सुरक्षा के लिए बनाई थी खुद की पुलिस
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक ने बताया था कि हमारे साथ अत्याचार होता है. इसके लिए हम लोगों ने अपने लिए सुरक्षा के खुद इंतजाम किए हैं. अपने राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति से खुद की पुलिस बनाई है. वहीं रविवार थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग यातायत पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे हैं.
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भागे आरोपी
सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत हमराह स्टाफ लेकर रवाना हुए और सराफा बाजार पहुंचे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यातायात पुलिस या पुलिस संगठन के वैध सदस्य ना होने के बावजूद पुलिस की वर्दी पहनकर स्वयं को जनमानस के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न की. उपनिरीक्षक ने वहां पर देखा कि बसपा नेता रामखेलावन रजक रामराज पनिका एवं सूर्यभान साकेत तथा एक अन्य व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहे हैं. पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने तीन से अधिक आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र करते हुए लोक सेवक की वर्दी का दुरुपयोग के आरोप में केस दर्ज किया है. 6 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.