हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में संसद में कल बयान देंगे रक्षा मंत्री, 11 शव बरामद, 3 लोग अस्पताल में भर्ती

MI 17 V5 Chopper Crash India: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. हादसा जिले के कुन्नूर में हुआ है

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Army Helicopter Crash). समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे. एजेंसी ने बताया कि हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. इस घटना से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.

LIVE NEWS & UPDATES
  • 08 DEC 2021 04:40 PM (IST)
    3 लोग कुन्नूर अस्पताल में भर्ती

    हेलिकॉप्टर में सवार 14 यात्रियों में से 11 के शव बरामद किए गए हैं. 3 लोग कुन्नूर अस्पताल में भर्ती हैं.

  • 08 DEC 2021 04:40 PM (IST)
    सीएम ने मदद का आश्वासन दिया

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं, जहां सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

  • 08 DEC 2021 04:29 PM (IST)
    11 लोगों की मौत की पुष्टि

    जानकारी के अनुसार, कुन्नूर के डीएम ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.

  • 08 DEC 2021 04:27 PM (IST)
    गंभीर लोगों में सीडीएस शामिल

    सूत्रों के अनुसार अस्पताल ले जाए गंभीर लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी शामिल हैं. वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल से गंभीर सैन्य अधिकारियों को दिल्ली लाए जाने की तैयारी है, इसलिए वायुसेना ने एयर एम्बुलेंस को तमिलनाडु भेजा है.

  • 08 DEC 2021 04:22 PM (IST)
    कुन्नूर लौट रहे थे सीडीएस

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मंगलवार को वेलिंगटन स्थित आर्म्ड फोर्सेज कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. सीडीएस रावत वेलिंग्टन में लेक्चर देने के बाद आज कुन्नूर लौट रहे थे. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन सुलूर और कोयंबटूर के बीच खराब मौसम की वजह से घने जंगल में उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

  • 08 DEC 2021 04:22 PM (IST)
    तीन लोग रेस्क्यू किए गए

    अभी तक तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 5 शव बरामद होने की पुष्टि की गई है.

  • 08 DEC 2021 04:19 PM (IST)

    आर्मी चीफ रक्षा

    आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे हैं.

  • मंत्री से मिलने पहुंचे

  • 08 DEC 2021 04:17 PM (IST)
    घटना का वीडियो सामने आया

    घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. यहां सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी और स्टाफ के दूसरे लोग सवार थे.

  • 08 DEC 2021 04:10 PM (IST)

    कल बयान जारी कर सकती है सरकार

    एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है, हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में सरकार कल संसद में बयान जारी कर सकती है.

  • 08 DEC 2021 04:09 PM (IST)

    आवास से निकले रक्षा मंत्री

    दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के आवास से निकले.

  • 08 DEC 2021 04:05 PM (IST)

    संसद में कल बयान देंगे रक्षा मंत्री

    हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में बयान देंगे.

  • 08 DEC 2021 03:52 PM (IST)

    सीडीएस के घर पहुंचे रक्षा मंत्री

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे.

  • 08 DEC 2021 03:47 PM (IST)

    संसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं.

  • 08 DEC 2021 03:36 PM (IST)

    घटनास्थल पर पहुंचे वन मंत्री

    तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने कहा, मैं सीएम के निर्देश पर यहां (हेलिकॉप्टर क्रैश साइट) पहुंचा हूं. विमान में सवार 14 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य की स्थिति गंभीर है. बचाव अभियान जारी.

  • 08 DEC 2021 03:29 PM (IST)

    सुलूर जा रहे वायुसेना प्रमुख

    सूत्रों का कहना है कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं.

  • 08 DEC 2021 03:28 PM (IST)

    मधुलिका रावत की दोस्त घर पहुंचीं

    आभा नारायण सीडीएस बीपीन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की दोस्त हैं. वह उनके घर पहुंची हैं.

  • 08 DEC 2021 03:16 PM (IST)

    नीलगिरी जाएंगे एमके स्टालिन

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज शाम चेन्नई हवाई अड्डे से कोयंबटूर जाएंगे और फिर नीलगिरी पहुंचेगे. इसी जिले में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है.

  • 08 DEC 2021 03:14 PM (IST)

    वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जारी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर के संबंध में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक चल रही है. राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी: सूत्र

  • 08 DEC 2021 03:04 PM (IST)

    वेलिंगटन जा रहा था हेलिकॉप्टर

    IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था. विमान में चालक दल समेत 14 लोग सवार थे.

  • 08 DEC 2021 03:03 PM (IST)

    डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे सीडीएस

    ऐसी जानकारी सामने आई है कि सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.

  • 08 DEC 2021 03:00 PM (IST)

    सीडीएस को अस्पताल ले जाया गया

    जनरल रावत को अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

  • 08 DEC 2021 02:58 PM (IST)

    अस्पताल पहुंचाए गए सभी घायल

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

  • 08 DEC 2021 02:57 PM (IST)

    सदन में जानकारी दे सकते हैं रक्षा मंत्री

    राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय में हैं. वहीं से घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं. थोड़ी देर में तय होगा कि इस घटना से संबंधित जानकारी सदन में देनी है या रक्षामंत्री चेन्नई रवाना होंगे.

  • 08 DEC 2021 02:55 PM (IST)

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने चिंता जताई

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत चिंतित हूं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनके परिवार और दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में सवार कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं.

  • 08 DEC 2021 02:53 PM (IST)

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर व्यथित हूं. उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

  • 08 DEC 2021 02:51 PM (IST)

    सैन्य अस्पताल ले जाए गए शव

    एएनआई ने सूत्रों से हवाले से बताया है, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.

  • 08 DEC 2021 02:47 PM (IST)

    बैठक बीच में छोड़कर गए रक्षा मंत्री

    सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर ही कैबिनेट की बैठक में बैठे थे, उसके बाद वह कैबिनेट बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए.

  • 08 DEC 2021 02:46 PM (IST)

    जल्द ही बयान देंगे रक्षा मंत्री

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में संसद में जल्द ही बयान देने वाले हैं.

  • 08 DEC 2021 02:41 PM (IST)

    देहरादून और शिमला में पढ़ाई की

    जनरल बिपिन रावत ने देहरादून और शिमला में पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए और आईएमए देहरादून से सेना में एंट्री ली थी. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से मिलिट्री-मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज में पीएचडी भी की थी.

  • 08 DEC 2021 02:40 PM (IST)

    हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के नाम

    तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे.

  • 08 DEC 2021 02:34 PM (IST)

    उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ जन्म

    बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में 16 मार्च 1958 को हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे.

  • 08 DEC 2021 02:30 PM (IST)

    रक्षा मंत्री संसद में देंगे बयान

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में संसद में बयान देंगे. अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. सेना भी जल्दी ही बयान जारी करेगी.

  • 08 DEC 2021 02:29 PM (IST)

    बीते साल जनवरी में बने सीडीएस

    जनरल बिपिन रावत, 1 जनवरी 2020 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बने थे. उन्होंने कोरोना के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में हर महीने 50 हजार रुपये दान भी किए.

  • 08 DEC 2021 02:27 PM (IST)

    नितिन गडकरी ने ट्वीट किया

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘CODS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं सभी की सुरक्षा, भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.’

  • 08 DEC 2021 02:24 PM (IST)

    राहुल गांधी ने सलामति की प्रार्थना की

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद करता हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.’

  • 08 DEC 2021 02:17 PM (IST)

    पीएम को दी गई जानकारी

    जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट की बैठक में देर से गए थे. ऐसी संभावना है कि उनको पूरी जानकारी दी गई है.

  • 08 DEC 2021 02:14 PM (IST)

    आधिकारिक बयान जल्द आ सकता है

    कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद ही CDS मामले में किसी आधिकारिक पोजिशन आने की उम्मीद है.

  • 08 DEC 2021 02:11 PM (IST)

    हादसे की जांच के आदेश दिए गए

    भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर बताया, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *