Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद कैसे घर-घर में पहुंचेगा बाबा का प्रसाद और पुस्तकें, ये है पूरा प्लान

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और श्री विश्वनाथ धाम जनता को सौंपेंगे.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) के लोकार्पण को लेकर तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. हालांकि अब काशी की तस्वीर नए रूप में दिखेगी. वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर यानी कि सोमवार को इसका लोकार्पण करेंगे. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की योजना पर स्थानीय जिला प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है. साथ ही काशीवासी भी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए देवालयों कुंडों, गंगा घाट आदि की सफाई में जुट गए हैं और पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है. फिलहाल लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जाएगा.

दरअसल, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और श्री विश्वनाथ धाम जनता को सौंपेंगे. इसके लोकार्पण को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) जुटी है, जिससे बदलते भारत की नई तस्वीर अब पूरी दुनिया देख सकेगी. इस दौरान वाराणसी के मंडलायुक्त और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है. ऐसे में सैकड़ों साल बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो रहा है. इसके लिए भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है, जिससे कि लोग इसे सैकड़ों सालों तक याद रखेंगे.

घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील- प्रशासन

बता दें कि मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लोकार्पण के लिए शहर में साफ़-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, गंगा के घाटों और कुंडों की सफाई के लिए साज- सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में गंगा के दोनों किनारों पर लगभग 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे. इसके साथ प्रशासनिक अमले ने सरकारी भवनों को भी रोशनी से सजाया जा रहा है. वहीं, मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. भजन संध्या का आयोजन हो रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील भी की गई है.

काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से बाबा का प्रसाद और पुस्तिका भी बांटी जाएगी

गौरतलब है कि स्थानीय जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को क्रमशः 51, 21 और 11 हज़ार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही हर वार्ड में कार्यक्रम मंडली ने सुबह कीर्तन भजन करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही लोकार्पण के बाद काशी के हर घर में 13 से 16 दिसम्बर के बीच श्री काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से बाबा का प्रसाद और पुस्तिका भी बांटी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *