मंत्री की बदमिजाजी पर गुस्से में सोशल मीडिया ….. 15 मीम्स में देखिए फनी से लेकर गुस्सैल रिएक्शन, किसी ने कहा- अहंकार का इलाज होगा
लखीमपुर खीरी हिंसा में बेटे आशीष के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज होने के बाद उनके पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। बुधवार को उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर अपना आपा भी खो दिया। अजय मिश्रा ने पत्रकार को धक्का दे दिया और अपशब्द भी कहे। बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान ने अजय मिश्रा को दिल्ली बुला लिया है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर #AjayMishraTeni ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स वायरल हो रहे हैं। मुमकिन है आप अब तक कई सारे मीम्स से गुजर चुके हों, लेकिन ये 10 मीम्स एकदम ताजा हैं….
सोशल मीडिया के अन्य पोस्ट भी पढ़िए…
पत्रकारों ने साधा निशाना
पत्रकार अजीत अंजुम सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि…और ये प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं, जो पूर्व में हिस्ट्रीशीटर रहा है। कत्ल का आरोपी रहा है। साथ ही इलाके का माफिया भी रहा है।
पत्रकारों को बोला चोर
वहीं एक पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा कि पत्रकारों से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बदतमीजी देखिए। लखीमपुर खीरी में मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए गृह राज्य मंत्री ने पत्रकारों के साथ की जबरदस्त अभद्रता और गाली गलौज। पत्रकारों को बताया चोर, साले, कमीने। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
ये है मंत्री का असली चेहरा…
यूजर वीजाता सिंह ने लिखा कि पत्रकार के सवाल पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने उनके साथ गाली गलौज तो की, धक्का भी दिया। पत्रकार ने बस उनसे उनके बेटे के बारे में सवाल किया था। ये है मंत्री का असली चेहरा।
ये लोकतंत्र है, आपकी बपौती नहीं…
रोहनी सिंह ने लिखा कि सुनिए मंत्री जी, ये लोकतंत्र है, आपकी बपौती नहीं है कि आपके पुत्र जीप के टायरों तले किसानों को रौंद दें और आप से सवाल भी ना किया जाए। ये अहंकार जाकर अब केंद्रीय नेतृत्व को दिखाइए, अपनी कुर्सी बचाने के लिए। वरना ये जनता है, आपका अहंकार और आपकी सरकार दोनों का इलाज कर देगी।
यूजर अंशुल सक्सेना सलमान खान का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि…अच्छा हुआ गाड़ी में मंत्री जी नहीं थे।