CM योगी ने यूपी को माफिया-गुंडों से मुक्त कराया, 2022 विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया।
  • सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह
  • सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है- शाह
  • माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा- योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी को माफिया और गुंडों से मुक्त कराया है। 2022 में भी NDA की ही सरकार बनेगी, यूपी में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। शाह ने कहा कि सब जानते हैं कि राम मंदिर बनने से किसने रोका? हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों को समर्पित है। 2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है। सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया।

अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है।

अमित शाह ने कहा कि ‘मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी। सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी। 2019 में मोदी जी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया।’

कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया- योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा। कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। पहली बार देखने को मिला जब प्रधानमंत्री जी ने देश की बागडोर संभाली तो विरोधी देशों को मुंहताड़ जवाब देने का काम किया। सपा, बसपा की सरकारों ने मछुवारों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सरकार मछुवारा समाज को मछली पालन के लिए पट्टा देने का काम कर रही है। मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी का शोषण नहीं होगा। लेकिन माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *