ग्वालियर…. छत्तीसगढ़ का ठग ग्वालियर में मिला …. जांजगीरचांपा में 20 करोड़ ठगने के बाद ग्वालियर में रह रहा था चिटफंडी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी करने वाला एक शातिर चिटफंडी ग्वालियर में गांव में छुपकर रह रहा था। पांच साल से छत्तसीगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को ग्वालियर पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने इनामी ठग को पकड़ लिया है। पकड़ा गया ठग एक चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को ठगता था। वह वर्ष 2015 से फरार था। जिस पर उस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस को उसके ग्वालियर में होने की भनक लगी थी। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से ठग को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा शहर में पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2016 से सैकड़ो लोगों को कम समय में रकम दोगुना करने का लालच देकर 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंडी आरोपी राकेश सोलंकी को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ग्वालियर आई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्वालियर एसपी अमित सांघी से मिलकर सहयोग मांगा। एसपी ने संपूर्ण तत्थों को जानने के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम को छत्तीसगढ़ पुलिस का सहयोग करने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ ग्वालियर ग्रामीण मेहगांव निवासी चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर राकेश सोलंकी को करहिया के एक खेत से धर दबोच लिया। फरार चिटफंडी आरोपी पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिला जांजगीर चंापा में इसने चिटफंड कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों को रुपए कम समय में दोगुना वापस देने का झांसा देकर 20 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। छत्तीसगढ़ पुलिस को मुखबिर से पता चला था कि आरोपी यहां ग्वालियर में अपने गांव में छिपा हुआ है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी शहर राजेश डंडौतिया का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुए एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने छत्तीसगढ़ जिले के जांजगीर-चंापा में चिटफंड कंपनी के नाम पर भोले भाले लोगों से 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। पांच साल से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस ग्वालियर से आरोपी को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई है।