पुलिस की कार्रवाई….. लोको से किला गेट तक मार्च निकालकर सड़क पर जाम लगा रहे वाहनों को हटाया, किए 148 चालान
शहर में ट्रैफिक सुधार अभियान के तहत रविवार को ट्रैफिक व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से लोको से हजीरा व किला गेट तक पैदल मार्च निकालकर सड़क जाम कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम चलाई। सड़क पर जाम लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पूरे शहर में 148 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
दाल बाजार व लोहिया बाजार से खाली लोडिंग वाहनों को राजपायगा पार्किंग पर शिफ्टिंग के लिए पुलिस व्यापारियों व लोडिंग ऑपरेटरों से चर्चा कर कार्रवाई करेगी। शिंदे की छावनी क्षेत्र में भी ठेलों को हॉकर्ज जोन में शिफ्ट करने के लिए भी एक-दो दिन में कार्रवाई की जाएगी।
रविवार शाम 4 बजे से शाम 6.15 बजे तक एएसपी हितिका वासल ने लोको से तानसेन रोड, हजीरा व किला गेट तक सर्कल के सभी अफसर व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सड़क पर लाइनिंग से बाहर पार्क वाहनों पर कार्रवाई भी की गई।
इन वाहनों को हटाया गया और चालानी कार्रवाई भी की गई। दाल बाजार व लोहिया बाजार में जाम लगाने वाले खाली लोडिंग वाहनों को रायपायगा तिराहे पर शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों व लोडिंग ऑपरेटरों से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।